गाेशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि टी राजा अक्सर अपने विवादित बयानाें के कारण सुर्खियाें में रहते हैं. अ्नसर अपने बयानाें के चलते चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह पार्टी से इस्तीफा दे दिया. टी राजा सिंह तेलंगाना की गाेशामहल विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक हैं. टी राजा ने अपना इस्तीफा भाज
सरकार की ओर से 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड के भुगतान सहित 7 बड़े बदलाव किये जा रहे हैं. पहले आसानी से पैन कार्ड बन जाता था, लेकिन अब आधार कार्ड के बिना पैन कार्ड नहीं बन सकेगा. यानी आधार नंबर के साथ लिंक हाेने के बाद ही पैन कार्ड दिया जायेगा. तत्काल टिकट बुकिंग हेतु ओटीपी काे अनिवार्य किया गया है. क्रेडिट कार्ड और वाॅलेट पर नया चार्ज लगेगा. रेलवे के किराये ब
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हाेगी. इसके लिए सभी इंतजाम लगभग पूरे हाे गए है. इस साल अब तक करीब 3.5 लाख श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.जिन श्रद्धालुओं ने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए जम्मू में ऑफलाइन पंजीकरण साेमवार से शुरू हाे गया है. एक अधिकारी ने बताया कि कल तीन नए रजिस्ट्रेशन सेंटर वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में शुरू हाे जाएंगे. ये सेंटर सुबह 7 बजे खुल जाएंगे. हर सेंटर पर राेजाना सिर्फ दाे हजार श्रद्धालुओं का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. प्रशा
संसाेधित वक्फ कानू काे लेकर विराेध का दाैर तेज हाे रहा है. पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ सम्मेलन का आयाेजन किया गया. इसमें बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल से हजाराें की संख्या में लाेग शामिल हुए. सम्मेलन का आयाेजन इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लाॅ बाेर्ड और कई अन्य संगठनाें की ओर से किया गया.आयाेजकाें का दावा है कि इस ऐति
गुबार में डूब गया. इसमें लाेगाें काे सांस लेने में कठिनाई हुई. लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर भेजा गया.11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें ने भारी मश्नकत के बाद आग पर काबू पाया.इस पूरी घटना पर पीएम माेदी ने शाेक जताया.पीएम नेशनल रिलीफ फंड से मृतकाें के परिजनाें काे 2-2 लाख और घायलाें काे 50 हजार की मदद की देने की घाेषणा की गई. मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक, मरने वालाें का आंकड़ा बढ़ सकता है.साथ ही मलबे में कई लाेगाें के फंसे हाेने की खबर है. हादसा पाशमिलारम स्थित साेमवार काे सिगाची इंडस्ट्री
महाराष्ट्र के अगले मुख्य सचिव 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजेश कुमार मीणा हाेंगे. मीणा राज्य की पहली महिला मुख्य सचिव सुजाता साैनिक के कार्यभार काे साेमवार काे संभाला.उनकी नियुक्ति की खबर से सवाई माधाेपुर और पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है. राजेश मीणा पूर्व सांसद जसकाैर मीणा के दामाद हैं. हाल ही में 29 जुलाई 2024 काे उन्हें उत्तर प्रदेश का गृह सचिव नियुक्त किया गया था.इस पद पर उन्हाेंने कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और अपराध नियंत्रण जैसे संवेदनशील मुद्दाें पर प्रभावी ढं
रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले ही तैयार हाेगा. यह जानकारी रेल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्हाेंने कहा-रेलवे में यात्रियाें की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव की तैयारी जाेराें पर है. रेलमंत्री ने कहा कि टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी अब 8 घंटे पहले ही मिल जाएगी. जबकि पहले 4 घंटे पहले मिलती थी. सबसे बड़ा परिवर्तन आरक्षण प्रणाली में हाेगा.टिकटाें की बुकिंग व्यवस्था काे अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा.मुसाफिराें काे ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले पता चल जाएगा कि उनका
हिमाचल में गत रविवार से तेज बारिश हाेने व लैंडस्लाइड के चलते 3 लाेगाें की माैत हाे गई. इसमें मरने वालाें की संख्या अब तक 44 हाे चुकी है. प्रदेश में कहर बनकर बरपा रही है बारिश. राज्य की 130 सड़कें बंद के चलते पूरे प्रदेश में आवाजाही ठप हाे गया है. लैंडस्लाइड के बाद टनल में दर्जनाें गाड़ियां फंसी है.जिसमें लाेग परेशान हैं. वहीं बिहार में बिजली गिरने से 5 लाेगाें की जान चली गई.वहीं दूसरी ओर हिमाचल के कई जिलाें में बादल फटने के बाद पानी के सैलाब से कई घर बह गए और सड़काें पर वाहनाें का जाम ल
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट
देश में धुंध का पीक आना अभी बाकी, दिसंबर-जनवरी में और घनी हाेगीदिल्ली की सांसाें काे कुछ राहत ताे मिली पर दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. रविवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के 7 जगहाें पर टख 400 के पार रिकाॅर्ड किया गया. प्रदूषण का सबसे खतरनाक लेवल आनंद विहार में देखा गया. यहां टख 412 रिकाॅर्ड किया गया..हालांकि, दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है.मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक, औसत ए्नयूआई रविवार काे 366 दर्ज किया गया. शनिवार काे 412 रिकाॅर्ड गिया गया था. सीपीसीबी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार करीब 6 लाेगाें की माैत हाे गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और सभी शवाें काे खाई से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में
हेलिकाॅप्टर उतरते समय आसमान में 8 हिचकाेलें खाया; इमरजेंसी लैंडिंग से 7 लाेगाें की बची जानकेदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह हेलिकाॅप्टर हादसा हाेते-हाेते बचा. हेलिकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित हैं. ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकाॅप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा. उतरते समय उसने आसमान में 8 हिचकाेले खाये. इसके बाद इसकी हेलिपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी
उत्तराखंड में हिमालय की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर अवस्थित पंच केदाराें में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट साेमवार, सुबह 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये.इस अवसर पर साढ़े तीन साै से अधिक श्रद्धालु माैजूद रहे. बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) प्रवक्ता डा हरीश गाैड़ ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मदमहेश्वर जी की देवडाेली के पहुंचने के बाद प्रात: दस बजे शुरू हुई. ठीक सवा ग्यारह बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा- अर्चना के पश्चात बीकेटीसी अधिका
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लाेकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी अवाहदेवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके उपरांत 5वीं बार अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी काे साैंपा. इस दाैरान अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल भी माैजूद रहे. गाैरतलब है कि हमीरपुर से सांसद एवं लाेकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपने नामांकन वाले दिन भी साेशल मीडिया पर छाए रहे. हजाराें की संख्या में समर्थकाें और चाहने वालाें ने इस हैश
कपाट खुलने के पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शनबद्रीनाथ धाम में गूंजा हर-हर महादेव. कपाट खुलने के पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. 6 महीने से जल रही अखंड ज्याेति बनी आकर्षण का केंद्र. लाेगाें ने दर्शन कर पुण्य के भागी बने.वैदिक मंत्राेच्चार और श्री बद्री विशाल लाल की जय के नाराें के साथ रविवार काे बद्रीनाथ धाम के कपाट खाेले गए. इस दाैरान 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु माैजूद थे.इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजन हुआ. इसके बाद पुजारियाें ने द्वार पूजा
नेशनल काॅन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आराेप लगाया कि पीपुल्स डेमाेक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सिर्फ सीट पाने की लालसा के लिए इंडिया समूह में शामिल हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ के लिए प्रचार कर रहे हैं जाे अनंतनाग-राजाैरी संसदीय सीट से महबूबा मुफ्ती, डेमाेक्रेटिक प्राेग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के माेहम्मद सलीम और अपनी पार्टी के नेता जफर मन्हास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक
जम्मू-कश्मीर में भी ‘इंडिया गठबंधन’ टूटा !अल्ताफ काे अपना उम्मीदवार बनाया है. उमर अब्दुल्ला ने हमारे लिए काेई विकल्प नहीं छाेड़ा. इसलिए हमने ये फैसला किया.जम्मू-कश्मीर की पाॅलिटिकल पार्टियाें का एकजुट रहना समय की मांग मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलाें का एकजुट रहना समय की मांग है. लेकिन नेशनल काॅन्फ्रेंस नेतृत्व का रवैया दुखदायी है. मुंबई में इंडिया
निर्वाचन आयाेग (ईसीआई) द्वारा 2024 के आम मतदान के लिए तरीखाें का एलान करने के एक दिन बाद, पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गाैरव यादव ने रविवार काे कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सीएपीऐफ) की 25 कंपनियां तैनात की गयी हैं.डीजीपी पंजाब, स्पेशल डीजीपी लाॅ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला के साथ हेडक्वाटर से सभी सीनियर पुलिस अधिकारियाें, रेंज एडीजीएसपी/ आईजीएसपी/ डीआईजीज और सीपीज/ एसएसपीज
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 के पुरुष एकल फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग पर सीधे गेम में जीत के साथ अपना पहला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब जीत लिया है. इसके साथ ही इस सत्र में भारत का खिताबी सूखा खत्म हुआ. 2023 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता 20 वर्षीय आयुष ने तीसरी वरीयता प्राप्त यांग काे 47 मिनट में 21-18, 21-13 से हरा दिया. वहीं, महिला एकल फाइनल में 16 वर्षीय तन्वी शर्मा शीर्ष वरीय अमेरिका की बेवेन झांग से तीन गेम तक च
जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया और 137 रन बनाकर आउट हुए. विलियम्स का यह टेस्ट में छठा शतक था. विलियम्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.ऐसा कर विलियम्स ने ग्रांट फ्लावर और ब्रेंडन टेलर की बराबरी करने में सफल हाे गए हैं. दाेनाें ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे. वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड एं
पुणे में कबड्डी काे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने वाले स्व. शंकरराव उर्फ बुवा सालवी की स्मृति में आयाेजित बुवा सालवी करंडक तथा उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर वर्ष आयाेजित की जाने वाली पुणे लीग व राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा के लिए चयन स्पर्धा रविवार काे श्री शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल, म्हालुंगे-बालेवाड़ी के बाॅक्सिंग हाॅल में आयाेजित की गई.इस ट्रायल में लगभग 400 से 450 पुरुष एवं महिला खिलाड़ियाें ने भाग लिया.इस आयाेजन का उद्घाटन महाराष्ट्र कबड्डी महासंघ के सरकार्यवा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में पुरुष क्रिकेट के 6 नियम बदले हैं, ताकि खेल काे ज्यादा तेज, निष्पक्ष और राेचक बनाया जा सके.टेस्ट क्रिकेट में यह नियम नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के लिए लागू हाे चुके हैं.वहीं, सीमित ओवर (वनडे और टी-20) फाॅर्मेट में यह नियम 2 जुलाई से प्रभावी हाेंगे.आईसीसी ने सभी देशाें से नियमाें में किए गए बदलावाें की जानकारी
दिल्ली के 9 साल के आरित कपिल एक बड़े ऑनलाइन मंच पर आयाेजित अर्ली टाइटल्ड ट्यूजडे शतरंज टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक चेस खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन काे हराने के काफी करीब पहुंच गए थे. हालांकि कुछ ही सेकंड की वजह से वाे इस मैच काे नहीं जीत पाए और ये ड्राॅ रहा. उनके खेल काे देख खुद मैग्नस कार्लसन भी हैरान रह गए. हाल ही में नाॅर्वे शतरंज 2025 टूर्नामेंट के राउंड 6 में डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. हालांकि इस टूर्नामेंट काे कार्लसन ने जीता था. अब दिल्ली के आरित कपिल ने भी वर्ल्ड चैंपि
भारत की मिश्रित दिव्यांग टीम ने ऐतिहासिक लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मिश्रित दिव्यांग विटालिटी टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड काे आखिरी ओवर में दाे विकेट से हराकर राेमांचक जीत दर्ज की.यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक रहा क्याेंकि पहली बार काेई भारतीय दिव्यांग टीम इस मैदान पर खेल रही थी. तारीख, मैदान और नतीजा तीनाें ने 1983 की यादें ताजा कर दीं
हाॅकी इंडिया ने मंगलवार काे जर्मनी की मेजबानी में 21 से 25 जून तक हाेने वाले आगामी 4 देशाें के टूर्नामेंट के लिए भारतीय जूनियर पुरुष हाॅकी टीम की घाेषणा कर दी है.बर्लिन में हाेने इस टूर्नामेंट में भारत, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और मेजबान जर्मनी की टीमें शामिल है. प्रत्येक टीम एक राउंड-राॅबिन पूल चरण में एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद शीर्ष दाे टीमाें की फाइनल में भिड़ंत हाेंगी तथा तीसरे और चाैथे स्थान के लिए मैच खेला जायेगा.यह टूर्नामेंट इस वर्ष के आखिर में चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच हाेन
करीब दाे दशक लंबे करियर के बाद लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपाें से संन्यास ले लिया है. चावला ने साेशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पाेस्ट के जरिए अपने संन्यास लेने के फैसले की जानकारी दी.उन्हाेंने इंस्टाग्राम पर लिखा, दाे दशक से अधिक समय तक मैदान पर रहने के बाद अब समय आ गया है कि मैं इस खूबसूरत खेल का अलविदा कहूं.वह 2007 में टी-20 विश्वकप और 2011 एकदिवसीय विश्वकप की विजेता टीम का हिस्सा रहे.उन्हाेंने कहा कि यह उनके जीवन का आशीर्वाद है इसकी यादें हमेशा
लेस्टर में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मुकाबला जीतकर सिरीज में 2-0 से अजेय बढ़त लीएमी जाेंस (129), टैमी बाेमाॅन्ट (106) की शतकीय और एमा लैंब (55) की अर्धशतकीय पारियाें के ऐलिस कैप्सी (तीन विकेट), लिंसी स्मिथ और लाॅरेन फाइलर (दाे-दाे विकेट) के
विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नाॅर्वे शतरंज टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है. उन्हाेंने दिग्गज मैग्नस कार्लसन काे हराने के बाद के सातवें दाैर के मुकाबले में हमवतन अर्जुन एरिगैसी काे हरा दिया. इन दाेनाें के खिलाफ गुकेश काे शुरुआत में हार मिली थी. अब उन्हाेंने जबरदस्त पलटवार किया है. यह गुकेश की एरिगैसी पर क्लासिकल चेस में पहली जीत है.लगातार जीत से 19 साल के इस भारतीय
जिन दिव्यांग बच्चों को चलने-फिरने में असमर्थता है, उनके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से घर-घर जाकर मेडिकल मूल्यांकन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इस सेवा का लाभ लेने के लिए संबंधित लोगों को प्राधिकरण से संपर्क करना चाहिए. यह अपील प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र के. महाजन ने किया. यह विशेष सशक्तिकरण शिविर शुक्रवार (28 जून) को उच्च न्यायालय की किशोर न्याय समिति और महाराष्ट्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में बाल कल्याण संस्था, गणेशखिंड में आयोजित किया गया था. उद्घाटन के अवसर पर न्यायाध
फैमिली कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन का संगठन ‘दि फैमिली कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन’ के वार्षिक चुनाव में एकता पैनल ने अपना दबदबा कायम करते हुए 11 सीटें जीतीं हैं. अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में एड. कल्पना निकम ने सबसे अधिक 290 वोट पाकर जीत दर्ज की. उस श्रेणी में प्रगति पाटिल को 130 वोट मिले, जबकि धनश्री पाटिल को 9 वोट मिले. उपाध्यक्ष के दो पदों पर एड. प्रथमेश भोइटे (277 वोट) और एड. स्मिता देशपांडे (252) ने जीत दर्ज की.
गुरुचरित्र केवल एक ग्रंथ नहीं बल्कि पूरे जीवन के लिए मार्गदर्शक है. गुरु केवल शिक्षा देने वाली ग्रंथ नहीं बल्कि हृदय को जागृत करने वाली शक्ति का स्रोत है. संत श्रेष्ठ ज्ञानेेशर महाराज, समर्थ रामदास स्वामी द्वारा दिखाई गई गुरु भक्ति ही गुरु पूर्णिमा का सार है, ऐसे विचार श्री ज्ञानेेशर महाराज संस्थान (आलंदी) की प्रथम महिला ट्रस्टी एड. डॉ. रोहिणी पवार ने रखे. वे श्रीमती लक्ष्मीबाई दगडूशेठ हलवाई दत्त मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा सप्ताह के उद्घाटन में बोल रही थीं. यह कार्यक्रम श्री दत्त मंदिर परिसर म
पुणे मनपा आयुक्त नवलकिशोर राम ने स्पष्ट किया कि वे कात्रज-कोंढवा रोड के कार्य में तेजी लाने के लिए सख्त रुख अपनाएंगे. उन्होंने जमीन अधिग्रहण के लिए कितनी भूमि की आवश्यकता है और कितनी भूमि अधिग्रहित की गई है, इसकी समीक्षा की और अधिकारियों को भू-अधिग्रहण व कामकाज में तेजी लाने के निर्देश दिए. विधान परिषद के सभापति राम शिंदे की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आयुक्त ने शुक्रवार को मनपा के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ कात्रज-कोंढवा रूट के कार्य का निरीक्षण किया. इस अवसर पर विधायक योगेश टिलेकर, अतिरिक्त आयुक्त ओ
शिक्षा की लौ से बच्चों के जीवन को रोशन करने और उनके सपनों को पंख देने के उद्देश्य से क्लिन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पुणे के सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि और निरंजन सेवाभावी संस्था की ओर से 1500 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट प्रदान की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन गणेश कला क्रीड़ा मंच में किया गया था. इस अवसर पर क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक कृष्णकुमार बूब, तौरल इंडिया प्रा.लि. के निदेशक भरत गीते, मुंबई उपनगर के पूर्व जिलाधिकारी और राजस्व प्राधिकरण सदस्य राजेंद्र क्षीरसागर, संग
रामपुर का रजा पुस्तकालय उत्तर प्रदेश में स्थित, भारतीय-इस्लामी सांस्कृतिक विरासत का एक भंडार है. यहां 18वीं सदी की वस्तुओं का संग्रह है, इसमें पांडुलिपियाें, ऐतिहासिक दस्तावेजाें, इस्लामी सुलेख, लघु चित्र, खगाेलीय उपकरण, अरबी और फारसी भाषा के दु
असम में तेजपुर (शाेणितपुर) स्थित श्री जैन श्वेतांबर गाेडी पार्श्वनाथ मंदिर 110 साल पुराना है. जह मंदिर भगवान गाेड़ी पार्श्वनाथ काे समर्पित है. यह मंदिर तेजपुर के महाभैरव क्षेत्र में स्थित है. यह मंदिर तेजपुर के व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित है.मंदिर बहुत सुंदर और अच्छी तरह से बनाया गया है. शाम 6:30 बजे आरती हाेती है और पक्षाल (धार्मिक अनुष्ठान) सुबह 7 बजे के बाद शुरू हाेता है. मंदिर असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के पास एक शांत वातावरण में स्थित है. यह मंदिर जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय से संबंधित है. पार्
इटली का स्टेलवियाे पास राेड़ यूराेप की सबसे ऊंची पहाड़ी राेड में से एक है, यह राेड़ समुद्र से लगभग 9,045 फीट की ऊंचाई पर बनी हुई है, राेड़ दिखने में जितनी खतरनाक है, असल में इस राेड पर ड्राइव करना इससे भी ज्यादा खतरनाक है, हर दाे मीटर के बाद इस राेड की
हरसिल उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले में स्थित है. यह भागीरथी नदी के किनारे एक रमणीय स्थान है. हरसिल उत्तरकाशी से 78 किमी और गंगाेत्री राष्ट्रीय उद्यान से 30 किमी दूर है. यह अपने प्राकृतिक वातावरण और सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है. हरसिल समुद्र
काैसानी उत्तराखंड के अल्माेड़ा जिले से 53 किलाेमीटर उत्तर में स्थित है. यह बागेश्वर जिले में आता है. हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता काैसानी पिंगनाथ चाेटी पर बसा है. यहां से बर्फ से ढ़के नंदा देवी पर्वत की चाेटी का नजारा बड़ा भव्य दिखाई देता है. काेसी और गाे