सुप्रीम काेर्ट में साेनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर मंगलवार काे सुनवाई टल गई. सुनवाई अब 15 अक्टूबर काे हाेगी. जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने समय की कमी के चलते मामले की सुनवाई टाल दी. इसके पहले वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमाे की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से सुनवाई टालने की मांग की थी. गीतां
लव अफेयर, लिव इन और बढ़ती घरेलू हिंसा के बाद टूटती शादियाें काे लेकर बीएचयू के 3 प्राेफेसर ने रिसर्च की.रिसर्च में सामने आया कि 37% शादियां सिर्फ इसलिए टूट रही हैं, क्याेंकि वरवधु की कुंडली ठीक से मिलाई नहीं जा रही है. ग्रह दाेष हाेने के बावजूद शादियां की जा रही हैं. ऐसे वर-वधु शादी के बाद लव अफेयर में पड़कर एकदूसरे का मर्डर करवा रहे हैं, या रिश्ताें में दरार आने के बाद नए जीवन साथी ढूंढ रहे हैं.बीएचयू के 3 प्राेफेसर और 2 शाेधार्थियाें ने मिलकर 6 महीने में इस रिसर्च काे पूरा किया है. दरअसल,
साेना पहली बार 1.30 लाख प्रति दस ग्राम के पार हाे गया. चांदी ने भी सारे रिकार्ड ताेड़कर 1.89 लाख प्रति किलाे भाव पर पहुंच गया. भारी मांग और ग्राहकाें की भारी भीड़ के चलते ज्वेलरी के क्षेत्र में राेज बन रहे नए रिकाॅर्ड. वैसे भी मंगलवार काे साेने की कीमत आज पुष्य नक्षत्र के माैके पर पहली बार सवा लाख के पार पहुंच गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसाेसिएशन के अनुसार, 10 ग्रा
गडचिराेली जिले में नक्सल आंदाेलन काे एक अभूतपूर्व झटका लगा है. सीपीआई (माओवादी) के पाेलित ब्यूराे और केंद्रीय समिति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक मल्लाेजुला वेणुगाेपाल उर्फ भूपति उर्फ साेनू ने अपने 60 साथियाें के साथ गडचिराेली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. भूपति पर विभिन्न राज्याें में दस कराेड़ रुपये से अधिक का इनाम घाेषित था. सूत्राें के मुताबिक, वह 16 अक्टूबर काे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने औपचारिक रूप से हथियार डाल सकते हैं. वरिष्ठ नक्सली रणनीतिकार माने जा
महाराष्ट्र की वाेटरलिस्ट में भी भारी गड़बड़ी देखने काे मिली है.इस सम्बध में महाविकास आघाड़ी और मनसे नेताओं ने राज्य चुनाव अधिकारी एस. चाेकलिंगम से मिलकर शिकायत की है. कहा है कि एक ही व्यक्ति के नाम दाे मतदाता सूची में कैसे रखे गये हैं? कहीं-कहीं बेटे की उम्र पिता से भी ज्यादा है. राहुल गांधी ने सबूताें के साथ वाेटचाेरी के आराेप लगाये हैं ताे चुनाव प्रक्रिया का पारदर्शी हाेना जरुरी हैं. यूपी-बिहार सहित अन्य राज्याें से आये लाेगाें के नाम उनके मूल राज्य के साथ महाराष्ट्र में भी देखने काे मिल रहे हैं
राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार काे चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग से 12 लाेगाें की माैत हाे गई जबकि इसमें 3 बच्ची समेत 16 यात्री झुलस गए. फायर ब्रिगेड के अनुसार बस में 57 यात्री सवार थे. कई लाेग आग से बचने के लिए बस से कूद गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. झुलसे यात्रियाें काे तीन एंबुलेंस से जैसलमेर के जवाहिर हाॅस्पिटल लेकर गए. जहां से सभी काे जाेधपुर रेफर कर दिया.अधिकांश यात्री 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं. नगर परिषद के असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह रा
भारत दुनिया का सबसे बड़ा एआई हब बनेगा. गूगल और अडानी ग्रुप मिलकर 1.33 लाख कराेड़ रुपये का निवेश करेंगे. इस माैके पर प्रधानमंत्री माेदी से गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने फाेन पर बात भी की. बता दें कि आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में सबसे बड़ा हब बनेगा. सैकड़ाें युवाओं काे राेजगार मिलने का भी दावा किया गया. पिचाई ने मंगलवार काे कहा कि उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मध्य रेल राजभाषा विभाग द्वारा 06 से 08 अक्टूबर, 2025 तक तीन दिवसीय क्षेत्रीय रेल हिंदी नाट्याेत्सव2025 का सफलतापूर्वक आयाेजन किया गया, जिसका समापन महाप्रबंधक (जीएम) विजय कुमार की अध्यक्षता में हुआ. इस नाट्याेत्सव में मध्य रेल की कुल 07 टीमाें ने भाग लिया. 08 अक्टूबर काे आयाेजित पुरस्कार वितरण समाराेह में, मुंबई मंडल द्वारा प्रस्तुत नाटक आधे-अधूरे काे सर्वश्रेष्ठ
उत्तराखंड में हादसे के बाद अब तक 1000 से ज्यादा लाेगाें काे सुरक्षित बचाया हया है. इस आपदा में घायल हुए लाेगाें का विभिन्न हाॅस्पिटलाें में इलाज जारी है. इस आपदा से प्रभावित परिवाराें काे उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी द्वारा 6 महिने तक फ्री राशन देने की घाेषणा की है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आपदा ग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा गांव में प्रभावित परिवाराें काे अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्राें से लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाना है.धराल
उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल के किन्नाैर में बाद फटा है.पहाड़ से आए सैलाब में 2 पुल बह जाने की घटना हुई है. इस घटना में अब तक 2 की माैत हाे गई है ताे कई लाेग लापता बताये जा रहे है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस दल ने 450 से ज्यादा यात्रियाें काे बचा लिया
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा कस्बे में बान गंगा में पुराने ट्रैक के पास भारी बारिश के कारण साेमवार सुबह हुए भूस्खलन में माता वैष्णाे देवी मंदिर जा रहे कम से कम 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए. पुलिस के अनुसार, साेमवार सुबह पुराने ट्रैक पर लंगर (सामुदायिक रसाेई) क्षेत्र के पास एक बड़ा पत्थर लुढ़क कर गिर गया. इसकी चपेट में आकर 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए जिनमें में 3 की हालत
हिमाचल में पिछले 15 दिनाें में बादल फटने की 19 घटनाएं हाे चुकी है, इस घटना में अब तक 80 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे चुकी है. वहीं अयाेध्या में घराें और वारणासी में घाटें डूब चुकी हैं. देश में अब तक 254 एमएम बारिश, 15% ज्यादा, अयाेध्या में घर और वाराणसी में घाट डूब जाने से हाहाकार मच गया वहीं बाढ़-बारिश से प्रयागराज में 4 लाेगाें की माैत हाे गई. उत्तराखंड में फिर बादल फटा, वहीं दूसरी ओर एमपी में नर्मदा में बाढ़, नागपुर में नाव से रेस्क्यू इसके अलावा देश में अब तक 254 एमएम बारिश हाेने से लाेगाें की दिनचर्या प
हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिले में बादल फट जाने से तबाही मच गई. इसमें 5 पुल बह गए और अब तक 76 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे गई. चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल बह गया. वहीं, मंडी जिले की चाैहार घाटी में एक वाहन-यातायात और तीन पैदल पुल बह गए. अब तक 6 हजार कराेड़ का नुकसान हुए.बाढ़-बारिश से वाराणसी में मणिकर्णिका घाट की छत पर किया जा रहा अंतिम संस्कार. वहीं राजस्थान में मकान ढहने से बच्ची की माैत हाे गई.हिमाचल प्रदेश में 20 जून काे मानसून की एंट्री हुई थी. तब से लेकर
हरियाणा की एक ऐसी ही दादी साबाे देवी जाे 77 साल की उम्र में भी अपने राॅकिंग स्टाइल से धूम मचा रही हैं. साेशल मीडिया पर उनके कारनामे देख हर काेई इन्हें राॅकिंग दादी कहकर बुलाता है. बेशक उनके हाथ में लाठी रहती है, लेकिन तैराकी में वह बड़े-बड़ाें काे मात देती हैं. 15 फीट गहरी नहर में पुल से छलांग लगाना उनका राेज का काम है.वह हरिद्वार में हरकी पैड़ी से तैरकर गंगा पार कर चु
हिमाचल में बारिश के कहर से अब तक 500 कराेड़ का नुकसान हुआ है. इस बार बाड़ढ-बारिश और भुस्खलन से अब तक 52 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. कुदरत के कहर से प्रदेश काे बड़ा झटका लगा है. राज्य में बीती साेमवार रात काे 18 जगह बादल फटने के बाद 34 लाेग लापता हाे गए. बाढ़- लैंडस्लाइड से हजाराें लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हाे गई है. एनडीआरएफ औरएसडीआरएफ की आसे लापता लाेगाें की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हिमाचल के पटिकरी पावर प्राेजे्नट तबाह हाे गया. मंडी जिले
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट
देश में धुंध का पीक आना अभी बाकी, दिसंबर-जनवरी में और घनी हाेगीदिल्ली की सांसाें काे कुछ राहत ताे मिली पर दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. रविवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के 7 जगहाें पर टख 400 के पार रिकाॅर्ड किया गया. प्रदूषण का सबसे खतरनाक लेवल आनंद विहार में देखा गया. यहां टख 412 रिकाॅर्ड किया गया..हालांकि, दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है.मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक, औसत ए्नयूआई रविवार काे 366 दर्ज किया गया. शनिवार काे 412 रिकाॅर्ड गिया गया था. सीपीसीबी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार करीब 6 लाेगाें की माैत हाे गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और सभी शवाें काे खाई से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
भारत ने वेस्टइंडीज काे अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है. भारत काे जीत दिलाने में शतकवीर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल के साथ मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल करने वाले कुलदीप यादव का अहम याेगदान रहा. बताैर कप्तान के रुप में शुभमन गिल ने यह पहला टेस्ट सीरीज जीता. गें
भारतीय महिला टीम की उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना रविवार काे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्हाेंने 80 रनाें की शानदार पारी खेलकर रिकाॅर्ड्स की झड़ी लगा दी. बाएं हाथ की बल्लेबाज ने वनडे में 5000 रन पूरे कर लिए और दुनिया में पांचवीं व भारत के लिए ऐसा करने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गईं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला विश्व कप का
ध्रुव ग्लाेबल के निशानेबाजाें ने सीबीएसई राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियाेगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया है. यह प्रतियाेगिता हाल ही में यूपी के नाेएडा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई.निशानेबाज गंधर्वी शिंदे, ईवा माेदी, मैत्रेई दाते, अद्वैत शिंदे, अनन्या कांबले, अहान कुमार, विक्रमादित्य सिंह परमार और दिशांक टिटाेरिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम राेशन
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली. टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अरुण जेटली स्टेडियम में दाे विकेट पर 318 रन बनाए, जिसमें जायसवाल 253 गेंदाें पर 173 रन बनाकर नाबाद रहे है. खेल समाप्त हाेने तक कप्तान शुभमन गिल
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्यीय एकदिवसीय स्क्वाड में लाैट आए हैं. यह स्क्वाॅड भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हाेने वाली तीन मैचाें की घरेलू सीरीज के लिए है.मिशेल मार्श टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, क्याेंकि पैट कमिंस इस समय उपलब्ध नहीं हैं.स्टार्क ने पिछले महीने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.वह अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिला
अखिल भारतीय फुटबाॅल महासंघ द्वारा आयाेजित ब्लू कब्स लीग इंटरस्कूल फुटबाॅल टूर्नामेंट में ब्लूमिंग इंटरनेशनल स्कूल (गहुंजे) और एराइज़ इंटरनेशनल स्कूल (भाेसरी) ने समग्र खिताब अपने नाम किया है.रयान स्पाेर्ट्स अकादमी के सहयाेग से फीनिक्स एरिना टर्फ ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयाेजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 51 स्कूलाें के 600 से अधिक खिलाड़ियाें ने भाग लिया. टूर्नामेंट में
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम काे भारत दाैरे से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जाेसेफ पीठ के निचले हिस्से में चाेट के कारण आगामी दाे टेस्ट मैचाें की सीरीज से बाहर हाे गए हैं. यह चाेट पहले भी जाेसेफ काे परेशान कर चुकी थी और हाल ही में
पुणे शहर में क्यू खेलाें के क्षेत्र में ‘राजन खिंवसरा राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर एकेडमी’ के रूप में एक नए युग का प्रारंभ हुआ है. ‘पैशन मीट्स परफेक्शन’ यानी क्यू स्पाेर्ट्स के प्रति जुनून और लगन रखने वाले खिलाड़ियाें काे पूर्णता की ओर ले जाने का कार्य इस राष्ट्रीय एकेडमी के माध्यम से किया जाएगा. इस एकेडमी का उद्घाटन काेंढवा स्थित जयराज स्पाेर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर में (साेम
भारत ने बांग्लादेश काे 41 रनाें से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बुधवार काे खेले गए मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए.जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना पाई और ऑलआउट हाे गई. उ
एशिया कप 2025 के सुपर-4 की जंग में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान काे 6 विकेट से पटखनी दी. ग्रुप मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. यानी एशिया कप में लगातार दूसरी बार टीम इंडिया ने पाक काे पटखनी दी.पाकिस्तान की टीम ने पहले
पुणे के प्रसिद्ध नीलकंठ ज्वेलर्स ने अपने ग्राहकों की दिवाली की खुशियां और बढ़ाने के लिए एक भव्य आभूषण महोत्सव का ोजन किया है. हमेशा की तरह, अनोखे डिजाइन, सैकड़ों किस्में, वैरायटी और नाजुक कवाले आभूषण इस ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल की खासियत हैं. ग्रैंड ज्वेलरी फेस्टिवल सुंदरता, परंपरा और खुशियों का अनोखा संगम दिखता है. धनतेरस से लेकर दिवाली तक, यह फेस्टिवल हर ज्वेलरी प्रेमी के लिए एक बहुप्रतीक्षित अवसर हो गया है. ग्राहक यहां डिजाइनों की खोज कर रहे हैं,
रक्तदान सर्वोत्तम दान है. इसके माध्यम से, एक तरह से, समाज के प्रति अपने ऋण को कुछ हद तक चुकाने का अवसर मिलता है. इसके लिए, अधिक से अधिक नागरिकों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, ऐसे विचार पूना गुजराती बंधु समाज के अध्यक्ष डॉ. राजेश शाह ने रखे. वह 3 अक्टूबर को देसाई कॉलेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे.
कॉसमॉस बैंक ने अपने ऑटो रिक्शा ऋण वितरण अंतर्गत लाभार्थियों के लिए वाहन ट्रांसफर कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम टीवीएस मोटर्स के चिंचवड़ स्थित अधिकृत डीलर मेसर्स सार्थक ऑटो शोरूम में हुआ. कार्यक्रम में कॉसमॉस बैंक के प्रबंधन मंडल के अध्यक्ष मिलिंद काले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ ही बैंक के निदेशक अजित गिजरे और डॉ.बालासाहेब साठे भी उपस्थित थे.
नवरात्रि के दौरान बंगाली एसोसिएशन, पुणे (बीएपी) द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव 2025 हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. यह उत्सव 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मौली गार्डन, बाणेर में आयोजित किया गया था. इसमें प्रतिदिन 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान कई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसमें जी सा रे गा मा पा फेम, प्रसिद्ध संगीतकार और गायक शंतनु सुदामे ने अपनी आवाज एवं प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने प्रवीण कुमार सराफ द्वारा संचालित मेलोडी मेकर्स के साथ मिलकर शानदार लाइव कॉन्सर्
पुराने शिक्षकों का दृष्टिकोण अलग था. छात्रों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव भी एक अलग स्तर का था. सीमित संसाधनों के बावजूद, असीमित ज्ञान प्रदान करने की क्षमता ही सच्चे शिक्षक की पहचान है. डॉ. चंद्रकांत रावल ने कहा कि इस सिद्धांत को प्रत्येक शिक्षक को आत्मसात करना चाहिए. वे सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस महोत्सव में बोल रहे थे. इस विशेष समारोह के दौरान, प्रो. डॉ. चंद्रकांत एन. रावल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सूर्यदत्त सूर्य सरस्वती जीवन गौरव राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 से सम्म
बाड़मेर का किला रावत भीम ने 1552 ई. में बाड़मेर शहर में पहाड़ी पर बनवाया था. किले का निर्माण, उन्हाेंने तब करवाया था, जब पुराने बाड़मेर काे वर्तमान शहर में स्थानांतरित किया था. इसे बाड़मेर गढ़ के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ी 1383 फीट ऊंची है, लेकिन
यह मंदिर तमिलनाडु में चाेल साम्राज्य काल में बनाया गया था, इन मंदिर काे यूनेस्काे विश्व धराेहर स्थल घाेषित किया गया है. इसका निर्माण 12वीं शताब्दी में किया गया, और इस सूची में तंजावूर, गंगैकाेण्ड चाेलपुरम और ऐरावतेश्वर मंदिर, कुंभकाेणम भी सम्मिलित हैं. बृहदेश्व
भूटान की सबसे फेमस जगहाें में से एक राॅयल बाॅटनिकल गार्डन है, जाे थिम्फू से 30 किलाेमीटर की दूरी पर लम्पेरी में स्थित है, यह भूटान का सबसे पहला बाॅटनिकल गार्डन है, जाे 120 वर्ग किलाेमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है. यह गार्डन तीन पहाड़ियाें, हेलेला, दाेचु
मिजाेरम के आइजेल शहर के चाेलमुन इलाके में स्थित साेलाेमन एक गिरजाघर है. इस चर्च का निर्माण धार्मिक समूह काेहरान थियांगलीम के डाॅ. एलबी सेलाे द्वारा किया गया था. किडरन घाटी के सुरम्य परिवेश में स्थित चर्च काे बनाने में बीस वर्षाें का समय लगा.
प्रकृति की गाेद में बसा तामिया एक सुरम्य हिल स्टेशन है, जाे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित है, यह घने जंगलाें, पहाड़ाें और घाटियाें के सुंदर दृश्याें के लिए जाना जाता है. यहां चट्टानाें के किनाराें पर ब्रिटिश काल के कुछ घर बने हुए हैं. यहां आकर आप सतपु