गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात मंगलवार दाेपहर की है. देर शाम अस्पताल में उसकी माैत हाे गई. इस घटना से गुस्साए करीब 2 हजार लाेगाें की भीड़ ने बुधवार सुबह स्कूल का घेराव कर जमकर ताेड़फाेड़ की.
सूरत, 20 अगस्त (वि.प्र.) गुजरात के सूरत में 32 कराेड़ के हीरा चाेरी केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. मुख्य आराेपी कंपनी का मालिक देवेंद्र कुमार चाैधरी ही निकला. उसने इंश्याेरेंस की रकम हड़पने के लिए साजिश रची थी.
गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश बिल पर पूरा विपक्ष भड़का, भारी हंगामा, नारेबाजी, कांग्रेस महासचिव वेणुगाेपाल सहित कई सांसदाें ने बिल की काॅपी फाड़ी
बिहार चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलाें ने एसआईआर और ‘वाेट चाेरी’ के आराेपाें पर मुख्य चुनाव आयु्नत के खिलाफ महाभियाेग की तैयारी में जुट गया है. वाेट चाेरी काे लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं में विचार-विमर्श भी शुरू हाे गई है. चुनाव आयाेग द्वारा राहुल गांधी से हलफनामामांगने पर राजनीतिक दलाें में भारी नाराजगी हाे गई है. दलाें ने चुनाव आयु्नत ज्ञानेश कुमार पर भाजपा के
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जाेरदार मूसलाधार बारिश हाे रही है. सड़काें पर घुटनाें तक पानी भर गया, ट्रैफिक जाम हाे गया, नांदेड़ में बादल फटने जैसे हालात.6 से ज्यादा गांव पानी में डूबे, राहत कार्य में सेना की मदद जारी रही. सीएम फडणवीस ने स्थिति की जानकारी ली, मराठवाड़ा में तूफानी बारिश 6 लाेगाें की माैत, फसलें पानी में डूबी, नदी नाले उफान पर, बांधाें से पानी छाेड़ने से बाढ़ का संक
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता ने अपनी धर्मपत्नी और पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन(डब्लूआरडब्लूडब्लूओ) की अध्यक्षा नीता गुप्ता के साथ 15 अगस्त, 2025 काे मुंबई के जगजीवन राम अस्पताल (जेआरएच) में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ रेल अधिकारी, चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारी भी उपस्थित थे.मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक ने नव
गरीबाें की वाेट की चाेरी नहीं हाेने देंगे.यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे ‘वाेटर अधिकार यात्रा’ के दूसरे दिन चुनाव आयाेग व केंद्र काे ललकारा.यात्रा के दाैरान राहुल गांधी काे देखने के लिए लाेग पेड़ाें व बसाें में चढ़े देखे गए.राहुल गांधी औरंगाबाद में सूर्य मंदिर के दर्शन किए इसके बाद वे गयाजी पहुंचे.यहां पर विश्राम के पश्चात जनसभा काे संबाेधित किया. बता दें कि 37 साल बाद कई दलाें के नेता एक साथ सड़क पर उतरे हैं. एसआईआर के बहाने वाेटराें काे साधने की काेशिश भी की जा रही है. यात्रा
पाकिस्तान में माॅनसून की बारिश में ही 657 लाेगाें की माैत हाे चुकी है.इसके अलावा 1000 से ज्यादा लाेग घायल हैं. पाकिस्तान में जून के आखिर से लेकर अब तक बारिश में हुई माैताें का यह आंकड़ा है. मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी के प्रवक्ता तैयब शाह ने बताया कि अब भी भारी बारिश का दाैर जारी है. उन्हाेंने कहा कि फिलहाल 22 अगस्त तक तेज बारिश जारी रहेगी. इसके अलावा सितंबर में भी दाे से तीन बार माॅनसून की जाेरदार बारिश का दाैर देखने काे मिल
उत्तराखंड में हादसे के बाद अब तक 1000 से ज्यादा लाेगाें काे सुरक्षित बचाया हया है. इस आपदा में घायल हुए लाेगाें का विभिन्न हाॅस्पिटलाें में इलाज जारी है. इस आपदा से प्रभावित परिवाराें काे उत्तराखंड के सीएम पुष्करसिंह धामी द्वारा 6 महिने तक फ्री राशन देने की घाेषणा की है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, आपदा ग्रस्त धराली, सैंजी, बांकुड़ा गांव में प्रभावित परिवाराें काे अगले 6 महीने का राशन उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित क्षेत्राें से लाेगाें काे सुरक्षित स्थानाें पर पहुंचाना है.धराल
उत्तराखंड के बाद अब हिमाचल के किन्नाैर में बाद फटा है.पहाड़ से आए सैलाब में 2 पुल बह जाने की घटना हुई है. इस घटना में अब तक 2 की माैत हाे गई है ताे कई लाेग लापता बताये जा रहे है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस दल ने 450 से ज्यादा यात्रियाें काे बचा लिया
जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के कटरा कस्बे में बान गंगा में पुराने ट्रैक के पास भारी बारिश के कारण साेमवार सुबह हुए भूस्खलन में माता वैष्णाे देवी मंदिर जा रहे कम से कम 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए. पुलिस के अनुसार, साेमवार सुबह पुराने ट्रैक पर लंगर (सामुदायिक रसाेई) क्षेत्र के पास एक बड़ा पत्थर लुढ़क कर गिर गया. इसकी चपेट में आकर 7 तीर्थयात्री घायल हाे गए जिनमें में 3 की हालत
हिमाचल में पिछले 15 दिनाें में बादल फटने की 19 घटनाएं हाे चुकी है, इस घटना में अब तक 80 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे चुकी है. वहीं अयाेध्या में घराें और वारणासी में घाटें डूब चुकी हैं. देश में अब तक 254 एमएम बारिश, 15% ज्यादा, अयाेध्या में घर और वाराणसी में घाट डूब जाने से हाहाकार मच गया वहीं बाढ़-बारिश से प्रयागराज में 4 लाेगाें की माैत हाे गई. उत्तराखंड में फिर बादल फटा, वहीं दूसरी ओर एमपी में नर्मदा में बाढ़, नागपुर में नाव से रेस्क्यू इसके अलावा देश में अब तक 254 एमएम बारिश हाेने से लाेगाें की दिनचर्या प
हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिले में बादल फट जाने से तबाही मच गई. इसमें 5 पुल बह गए और अब तक 76 से ज्यादा लाेगाें की माैत हाे गई. चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल बह गया. वहीं, मंडी जिले की चाैहार घाटी में एक वाहन-यातायात और तीन पैदल पुल बह गए. अब तक 6 हजार कराेड़ का नुकसान हुए.बाढ़-बारिश से वाराणसी में मणिकर्णिका घाट की छत पर किया जा रहा अंतिम संस्कार. वहीं राजस्थान में मकान ढहने से बच्ची की माैत हाे गई.हिमाचल प्रदेश में 20 जून काे मानसून की एंट्री हुई थी. तब से लेकर
हरियाणा की एक ऐसी ही दादी साबाे देवी जाे 77 साल की उम्र में भी अपने राॅकिंग स्टाइल से धूम मचा रही हैं. साेशल मीडिया पर उनके कारनामे देख हर काेई इन्हें राॅकिंग दादी कहकर बुलाता है. बेशक उनके हाथ में लाठी रहती है, लेकिन तैराकी में वह बड़े-बड़ाें काे मात देती हैं. 15 फीट गहरी नहर में पुल से छलांग लगाना उनका राेज का काम है.वह हरिद्वार में हरकी पैड़ी से तैरकर गंगा पार कर चु
हिमाचल में बारिश के कहर से अब तक 500 कराेड़ का नुकसान हुआ है. इस बार बाड़ढ-बारिश और भुस्खलन से अब तक 52 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. कुदरत के कहर से प्रदेश काे बड़ा झटका लगा है. राज्य में बीती साेमवार रात काे 18 जगह बादल फटने के बाद 34 लाेग लापता हाे गए. बाढ़- लैंडस्लाइड से हजाराें लाेगाें की दिनचर्या प्रभावित हाे गई है. एनडीआरएफ औरएसडीआरएफ की आसे लापता लाेगाें की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं हिमाचल के पटिकरी पावर प्राेजे्नट तबाह हाे गया. मंडी जिले
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट
देश में धुंध का पीक आना अभी बाकी, दिसंबर-जनवरी में और घनी हाेगीदिल्ली की सांसाें काे कुछ राहत ताे मिली पर दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. रविवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के 7 जगहाें पर टख 400 के पार रिकाॅर्ड किया गया. प्रदूषण का सबसे खतरनाक लेवल आनंद विहार में देखा गया. यहां टख 412 रिकाॅर्ड किया गया..हालांकि, दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है.मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक, औसत ए्नयूआई रविवार काे 366 दर्ज किया गया. शनिवार काे 412 रिकाॅर्ड गिया गया था. सीपीसीबी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार करीब 6 लाेगाें की माैत हाे गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और सभी शवाें काे खाई से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
एशिया कप 2025 केआगाज हाेने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन टीम इंडिया कास्क्वाॅड अब तक फाइनल नहीं हुआ है. फैन्स बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि काैन-काैन से खिलाड़ी एशिया कप के दाैरानभारतीय टीम की जर्सी में दिखेंगे. एशिया कप 9 सितंबर से शुरू हाेगा और इसका फाइनल 28 सितंबर काे खेला जाएगा. इस बार एशिया कप के मुकाबले संयुक्त अर
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चाेपड़ा ने डायमंड लीग 2025 फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह मुकाबला स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में 27 और 28 अगस्त काे हाेगा. गत विश्व चैंपियन नीरज ने 16 अगस्त काे पाेलैंड के सिलेसिया डायमंड लीग मीट में हिस्सा नहीं लिया था और उनके 22 अगस्त काे ब्रसेल्स में हाेने वाले अगले डायमंड लीग चरण में हिस्सा लेने की भी जानकारी नहीं है
एशिया कप के लिए अजित अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की बैठक से पहले भारत काे खुशखबरी मिली है. भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बंगलूरू स्थिति भारतीय क्रिकेट कंट्राेल बाेर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. सूर्यकुमार आखिरी बार आईपीएल में खेलते नजर आए थे और उनकी जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पाेर्ट्स
तालिया मैक्ग्रा (3 विकेट) के बाद एलिसा हीली (नाबाद 137) और तालिया विल्सन (59) के शानदार प्रदर्शन की बदाैलत ऑस्ट्रेलिया-ए महिला टीम ने रविवार काे तीसर एकदिवसीय मुकाबले में इंडिया-ए काे 133 गेंदे शेष रहते 9 विकेट से हराकर 3 मैचाें की सीरीज में स्वयं का सुपड़ा साफ हाेने से बचा लिया. इंडिया-ए यह सीरीज 2-1 से जीती है.217 रनाें के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑ
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड (सीबीएसई) और एमडीएन फ्यूचर स्कूल की ओर से लाखनी (भंडारा) में आयाेजित सीबीएसई ज़ाेनल लेवल बाॅक्सिंग प्रतियाेगिता में पुणे के सूर्यदत्त नेशनल स्कूल के राजवीर अमित सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि भ्नित ननावरे ने रजत पदक अपने नाम किया. यहां राजवीर काे ‘बेस्ट प्राॅमिसिंग बाॅक्सर’ का ख़िताब भी दिया गया.
भारत ने बैंकाॅक में आयाेजित एशियाई अंडर19 और अंडर-22 मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में विभिन्न आयु वर्गाें में कुल 27 पदकाें के साथ अपना अभियान समाप्त किया.विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 दिवसीय मुक्केबाजी प्रतियाेगिता में महाद्वीप की सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभाएं एक साथ आईं, जिसमें भारत की अंडर-19 टीम कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर रही और अंडर-22 टीम चाैथे स्थान पर रही. भारत ने 40 मुक्केबाजाें का दल उतारा था - प्रत्येक आयु वर्ग में बीस. अंडर-19 दल ने 3 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य सहित 14 पदक जीते,
ओलंपियन अनु रानी ने इंडियन ओपन 2025 वर्ल्ड एथलेटिक्स ब्राॅन्ज लेवल काॅन्टिनेंटल टूर में अपनी प्रतिद्वंद्वियाें काे पीछे छाेड़ते हुए महिला भाला फेंक स्पर्धा का खिताब जीता.इस सप्ताह की शुरुआत में इंटरनेशनल विस्लाव मैनियाक मेमाेरियल में जैवलिन थ्राे खिताब जीतने वाली अनु रानी ने रविवार काे हुई स्पर्धा में 62.01 मीटर थ्राे के साथ पहला स्थान हासिल किया. श्रीलंका की एन डी.एल. हटारबाग लेखा (56.27 मीटर) और दीपिका (54.20 मीटर) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं.पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में श्री
राॅस्टन चेज (एक विकेट/नाबाद 49) और शरफेन रदरफाेर्ड (45) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय वर्षा बाधित मुकाबले में पाकिस्तान काे डीएलएस नियम के तहत 5 विकेट से हराया. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचाें की सीरीज में एक-एक से बराबरी कर ली है.ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी कर
काेझिकाेड स्थित वी. के. कृष्णमेनन इंडाेर स्टेडियम में 2 से 7 अगस्त के बीच आयाेजित ‘मास्टर क्लासिक व इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग’ प्रतियाेगिता में पुणे की डाॅ. शर्वरी इनामदार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लासिक और इक्विप्ड दाेनाें कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीते. देशभर से करीब 560 खिलाड़ियाें ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, जिसे आयाेजकाें ने पिछले 30 वर्षाें में सबसे उच्च स्तर का खेल प्रदर्शन बताया. गाेवा, तेलंगाना, ओडिशा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियाें से कड़ी ट
स्टार लेग स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में खेलेगी. अफगानिस्तान क्रिकेट बाेर्ड (एसीबी) ने संयुक्त अरब अमीरात में 9 से 28 सितंबर तक हाेने वाले एशिया कप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घाेषणा कर दी. एसीबी की चयन समिति के सदस्य मीर मुबारिज ने बताया, राशिद खान अफगानिस्तान के सुपरस्टार हैं. उन्हाेंने हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. फाॅर्म में हाेना या खराब हाेना, यह खेल का हिस्सा है, लेकिन वह अच्छी तरह जानते हैं कि कैसे मजबूती से वापसी
देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर दिया है. बंद पड़ी पर्सनल इंश्योरेंस पॉलिसी को फिर से चालू करने के लिए अभियान शुरू किया है. अगर आपने कोई पॉलिसी ली थी और प्रीमियम समय पर नहीं भर पाने की वजह से वह बंद हो गई है, तो कंपनी अब उसे दोबारा चालू करने का मौका दे रही है.
आगामी गणेशोत्सव पर शहर की प्रतिष्ठित स्वीट शॉप ‘मिठाईवाला’ ने पहली बार ‘श्री गणेश छप्पन भोग महाप्रसाद’ लांच किया है. परंपरा और आधुनिकता के संगम इस अनूठे कॉन्सेप्ट के तहत भक्त अब घर बैठे बप्पा को 56 दिव्य व्यंजन अर्पित कर सकेंगे. भारतीय संस्कृति में भगवान को छप्पन भोग अर्पण आस्था और समर्पण का प्रतीक है और मिठाईवाला ने इसी भाव को आधुनिक स्वरूप में पुणेवासियों तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
मुस्लिम को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद पर तनवीर पी. इनामदार और उपाध्यक्ष पद पर एड. अयूब शेख का निर्विरोध चुनाव हुआ है. पुणे के मुख्य कार्यालय में 18 अगस्त 2025 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह चुनाव संपन्न हुआ. तनवीर इनामदार सूचना-प्रौद्योगिकी विषय के विशेषज्ञ हैं,
कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए 180.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, अध्यक्ष एडवोकेट प्रहलाद कोकरे ने मंगलवार को हुए एनुअल जनरल मीटिंग में इसके बारे में घोषणा की. उक्त वित्तीय वर्ष के अंत में, बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत है, जिसमें आरक्षित निधि और अन्य निधियों 2,497 करोड़ रुपये और पूंजी से जोखिम परिसंपत्ति अनुपात (सीआरएआर) 15.15% है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ने अपने सदस्यों के लिए 10% का लाभांश घोषित किया है. उन्होंने बताया कि बैंक का कारोबार 38,634 करोड़ रुपये
शहर के प्रतिष्ठित अग्रवाल यूथ क्लब (एवाईसी) ने अपने सदस्यों के लिए एक प्रेरणादायी पहल पेश की है. क्लब ने 8 हरतों तक चलने वाला हेल्थ ट्रांसफॉर्मे शन प्रोग्राम शुरू किया है जो सोमवार 18 अगस्त से शुरू हो चुका है और 13 अक्टूबर तक चलेगा. इसका उद्देश्य है क्लब के हर सदस्य को फिट और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना. इस महाअभियान में क्लब के सदस्यों को डेली स्टेप चैलेंज, योगा, डाइट फॉलोअप, वर्कआउट सेशन, माउंटेन ट्रेक, हाइड्रेशन चैलेंज, जुम्बा कराया जाएगा. साथ ही मनोरंजन के लिए खास हेल्थ तंबोला भी रखा गय
भगवान शिव काे समर्पित है और केरल के काेझीकाेड के सबसे पुराने मंदिराें में से एक है. यहां स्थापित मुख्य देवता उमामहेश्वर हैं और ऐसा माना जाता कि गर्भगृह काे द्वापरयुग के अंत में परशुराम द्वारा स्थापित किया गया था. इस मंदिर का निर्माण 14वीं शताब्दी में करवाया गया था.
650 ई. में निर्मित यह मंदिर उड़िया शैली की स्थापत्य कला का अनुठा नमूना है. उड़िसा के भुवनेश्वर का परशुरामेश्वर मंदिर लगभग 7वीं और 8वीं शताब्दी के बीच मैं बनाया गया है. इस मंदिर की सबसे खास विशेषता परिसर के उत्तर-पश्चिम काेने में एक हजार शिव लिंग स्थापित है.
दक्षिण फ्लाेरिडा के शिव मंदिर में दाे इमारते है. एक खूबसूरत पारंपारिक मंदिर है और एक कम्यूनिटी हाॅल, जिसमें 300 लाेगाें के बैठने की व्यवस्था है. यह 6300 वर्गफुट में फैला हुआ है. इस मंदिर की स्थापित्य शैली चाेल और पल्लव वंश काल की बताई जाती है.
अग्रसेन की बावड़ी दिल्ली में स्थित है. यह बावड़ी तीन मंजिला है और इसमें 108 सीढ़ियां है. इसका पुननिर्माण तुगलक वंश के शासन में किया गया था. कहा जाता है कि इसका निर्माण राजा अग्रसेन ने महाभारत काल के दाैरान किया था. बावड़ी की लंबाई 60 मीटर औ
तांग वंश के शासन के दाैरान बनाई गई गाैतम बुद्ध की यह 233 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा है. इस प्रतिमा काे लाल बलुआ पत्थर की चट्टान एमी पर्वत काे तराश कर बनाया गया है. यह चीन के दक्षिण में स्थित सिचुआन प्रांत के शहर लेशान में मिवजियांग, दादु और किंग्वी नदी के संगम पर स्थित है.