मुंबई गोरेगांव साहित्यिक सचेतना का द्वितीय वार्षिकोत्सव 23 मार्च 2025 को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. साहित्यिक सचेतना मंच की संरक्षक शारदा ओझा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम मुंबई गोरेगांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर पुणे की कवयित्री शारदा कनोरिया सहित 4 साहित्यकारों को उपनाम अलंकरण से सम्मानित किया गया. जिनमें उर्मिला पपनोई को ‘श्रीजा', मंगेश सिंह को‘आशु कवि', शारदा कनोरिया को ‘शुभा', तथा स्मृति मिश्रा को ‘वाची' नाम प्रदान किया गया. साहित्यिक सचेतना के अध्यक्ष एवं संस्थापक नरेंद्र रावत ‘नरे
कुर्डुवाड़ी के प्रमोद सुल के बीच कड़े मुकाबले में पुणे के सुहास घोडके ने महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर ओपन वर्ग का खिताब जीत लिया है. उन्हें डेढ़ लाख रुपये नकद, एक रजत गदा, एक स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता वेिश शांति केंद्र (आलंदी), मायर्स एमआईटी, पुणे, प्राचीन यज्ञ भूमि रामेेशर (रुई) के ग्रामीणों और महाराष्ट्र राज्य कुश्ती संघ की स्वीकृति से आयोजित की गई थी. राष्ट्र धर्म पूजक दादाराव कराड की स्मृति में आयोजित इस राज्यस्तरीय महाराष्ट्र कुश्ती महा-वीर प्रतियोगिता का आयोजन रामेे
युवा नेता पार्थदादा पवार के जन्मदिन के अवसर पर, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष बाबुराव चांदेरे के मार्गदर्शन में, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस अध्यक्ष समीर चांदेरे द्वारा आयोजित बीबीएमएस सोसाइटी क्रिकेट लीग 2025 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस भव्य समारोह का शुभारंभ पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष बाबूराव चांदेरे, सरला बाबूराव चांदेरे और राहुल बालवड़कर के हाथों संपन्न हुआ. इस टूर्नामेंट की अनोखी यात्रा की शुरु- आत करते हुए, पुणे शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल दादा बालवडकर, पुरुष आयोजन समिति के अध्यक
पंजाब के मुख्यमंत्री काे बदलने की अटकलाें पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयाेजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, भगवंत मान अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और अगले 5 साल भी वे मुख्यमंत्री रहेंगे. पंजाब में आप पार्टी के 3 साल पूरे हाेने पर केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य कैबिनेट मंत्रियाें के साथ दरबार साहिब में माथा टेकने गए थे. इस अवसर पर उन्हाेंने क
बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर हमला किया.जिसमें 90 लाेगाें की माैत हाे गई. सुरक्षा बलाें काे ले जा रही बस काे आत्मघाती हमला कर उड़ाया.बलूचिस्तान के नाैशकी जिले में धमाका किया.पाकिस्तान ने केवल 7 लाेगाें के मरने का दावा किया.ट्रेन हाइजैक करने के 5 दिन बाद फिर बलूच लड़ाकाें ने बड़ा हमला किया. पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहाैल बन गया है. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है.बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने रविवार काे दावा किया कि उसने पाकिस्तानी सेना पर फिदायीन हमला किया है, जिसमें
केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एक बार फिर जातिगत भेदभाव काे लेकर टिप्पणी की. उन्हाेंने कहा कि मैं जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करता हूं. चाहे मुझे फिर वाेट मिले या न मिले. चुनाव हारूं या जीतूं, अपने सिद्धांत नहीं छाेडूंगा. उन्हाेंने कहा कि लाेग जाति के आधार पर मुझसे मिलने आते हैं. मैंने उन सबसे 50,000 लाेगाें में कह दिया कि जाे करेगा जाति की बात, उसके कस के मारूंगा लात.उन्हाेंने कहा, मैं धर्म और जाति की बातें सार्वजनिक रूप से नहीं करता. चाहे चुनाव हार जाऊं या मंत्री पद चला जाए, मैं अपने इस सिद्धांत पर अटल रह
उत्तरी मैसेडाेनिया के एक नाइट क्लब में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से 51 लाेगाें की माैत हाे गई. यह घटना उस समय हुई जब काेकानी शहर में एक लाेकप्रिय हिपहाॅप जाेड़ी डीएनके के संगीत कार्यक्रम में करीब 1,500 से अधिक लाेग शामिल हुए थे. वहीं आंतरिक मंत्री ने बताया, यह घटना राजधानी स्काेप्जे से लगभग 100 किलाेमीटर पूर्व में स्थित काेकानी के पल्स नाइट क्लब में हुई.आ
मार्च का महीना ही देश के कई राज्याें में तपने लगा है. देश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्साें में तापमान 42 डिग्री के पार जा रहा है. माैसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी कर दी है. बीते साल से तुलना करें ताे इस तरह की हीटवेव की शुरुआत अप्रैल की शुरुआत में हुई थी. लेकिन इस बार मार्च की शुरुआत से ही गर्मी का अहसास हाेने लगा और मार्च खत्म हाेते-हाेते हीटवेव की स्थिति बन रही है
बर्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ.हिमाचल में बर्फीले तूफान के कहर से अटल टनल बंद कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपाेर्ट पर रविवार काे 24 घंटे बाद फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुआ.पहाड़ी इलाकाें पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ है. भाेपाल में ठंड का 58 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ दिया है.पिछले 24 घंटे के दाैरान कम विजिबिलिटी के बावजूद 23 फ्लाइट समय पर रहे. 4 फ्लाइट
देश में धुंध का पीक आना अभी बाकी, दिसंबर-जनवरी में और घनी हाेगीदिल्ली की सांसाें काे कुछ राहत ताे मिली पर दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. रविवार सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के 7 जगहाें पर टख 400 के पार रिकाॅर्ड किया गया. प्रदूषण का सबसे खतरनाक लेवल आनंद विहार में देखा गया. यहां टख 412 रिकाॅर्ड किया गया..हालांकि, दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है.मीडिया रिपाेर्ट के मुताबिक, औसत ए्नयूआई रविवार काे 366 दर्ज किया गया. शनिवार काे 412 रिकाॅर्ड गिया गया था. सीपीसीबी
उत्तराखंड के हल्द्वानी में गाड़ी खाई में गिरने से उसमें सवार करीब 6 लाेगाें की माैत हाे गई. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके पर पहुंची और सभी शवाें काे खाई से बाहर निकाला.बताया जा रहा है कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक मैक्स वाहन के गहरी खाई में
हेलिकाॅप्टर उतरते समय आसमान में 8 हिचकाेलें खाया; इमरजेंसी लैंडिंग से 7 लाेगाें की बची जानकेदारनाथ धाम में शुक्रवार की सुबह हेलिकाॅप्टर हादसा हाेते-हाेते बचा. हेलिकाॅप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसमें सवार पायलट और 6 यात्री सुरक्षित हैं. ये यात्री सिरसी हेलिपैड से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे तभी हेलिकाॅप्टर में तकनीकी खराबी आ गई. हेलिपैड पर उतरने से पहले यह हवा में लहराने लगा. उतरते समय उसने आसमान में 8 हिचकाेले खाये. इसके बाद इसकी हेलिपैड से 100 मीटर पहले इमरजेंसी
उत्तराखंड में हिमालय की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर अवस्थित पंच केदाराें में प्रतिष्ठित द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी के कपाट साेमवार, सुबह 11.15 बजे विधि-विधान से खुल गये.इस अवसर पर साढ़े तीन साै से अधिक श्रद्धालु माैजूद रहे. बदरीनाथ केदार नाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) प्रवक्ता डा हरीश गाैड़ ने बताया कि कपाट खुलने की प्रक्रिया श्री मदमहेश्वर जी की देवडाेली के पहुंचने के बाद प्रात: दस बजे शुरू हुई. ठीक सवा ग्यारह बजे पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा- अर्चना के पश्चात बीकेटीसी अधिका
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लाेकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने अपनी कुलदेवी अवाहदेवी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके उपरांत 5वीं बार अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी काे साैंपा. इस दाैरान अनुराग ठाकुर के साथ भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल भी माैजूद रहे. गाैरतलब है कि हमीरपुर से सांसद एवं लाेकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर अपने नामांकन वाले दिन भी साेशल मीडिया पर छाए रहे. हजाराें की संख्या में समर्थकाें और चाहने वालाें ने इस हैश
कपाट खुलने के पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शनबद्रीनाथ धाम में गूंजा हर-हर महादेव. कपाट खुलने के पहले ही दिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. 6 महीने से जल रही अखंड ज्याेति बनी आकर्षण का केंद्र. लाेगाें ने दर्शन कर पुण्य के भागी बने.वैदिक मंत्राेच्चार और श्री बद्री विशाल लाल की जय के नाराें के साथ रविवार काे बद्रीनाथ धाम के कपाट खाेले गए. इस दाैरान 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु माैजूद थे.इससे पहले ब्रह्ममुहूर्त में मंदिर के बाहर गणेश पूजन हुआ. इसके बाद पुजारियाें ने द्वार पूजा
नेशनल काॅन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आराेप लगाया कि पीपुल्स डेमाेक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती सिर्फ सीट पाने की लालसा के लिए इंडिया समूह में शामिल हुई हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के उम्मीदवार मियां अल्ताफ के लिए प्रचार कर रहे हैं जाे अनंतनाग-राजाैरी संसदीय सीट से महबूबा मुफ्ती, डेमाेक्रेटिक प्राेग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के माेहम्मद सलीम और अपनी पार्टी के नेता जफर मन्हास के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक
जम्मू-कश्मीर में भी ‘इंडिया गठबंधन’ टूटा !अल्ताफ काे अपना उम्मीदवार बनाया है. उमर अब्दुल्ला ने हमारे लिए काेई विकल्प नहीं छाेड़ा. इसलिए हमने ये फैसला किया.जम्मू-कश्मीर की पाॅलिटिकल पार्टियाें का एकजुट रहना समय की मांग मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलाें का एकजुट रहना समय की मांग है. लेकिन नेशनल काॅन्फ्रेंस नेतृत्व का रवैया दुखदायी है. मुंबई में इंडिया
निर्वाचन आयाेग (ईसीआई) द्वारा 2024 के आम मतदान के लिए तरीखाें का एलान करने के एक दिन बाद, पुलिस डायरेक्टर जनरल (डीजीपी) पंजाब गाैरव यादव ने रविवार काे कहा कि पंजाब पुलिस सरहदी राज्य में पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिये केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बल (सीएपीऐफ) की 25 कंपनियां तैनात की गयी हैं.डीजीपी पंजाब, स्पेशल डीजीपी लाॅ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला के साथ हेडक्वाटर से सभी सीनियर पुलिस अधिकारियाें, रेंज एडीजीएसपी/ आईजीएसपी/ डीआईजीज और सीपीज/ एसएसपीज
मेष
Aries
वृषभ
Taurus
मिथुन
Gemini
कर्क
Cancer
सिंह
Leo
कन्या
Virgo
तुला
Libra
वृश्चिक
Scorpio
धनु
Sagittarius
मकर
Capricornus
कुंभ
Aquarius
मीन
Pisces
एमेच्याेर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बिहार राज्य कबड्डी संघ और गया जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में 27 से 30 मार्च तक गया के जीडी गाेयनका पब्लिक स्कूल परिसर में 34वीं राष्ट्रीय सबजूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी चैंपियनशिप का आयाेजन किया जायेगा.बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि, इस प्रतियाेगिता के सफल आयाेजन
सुरेंद्र पठारे फाउंडेशन द्वारा आयाेजित क्रीड़ा महाेत्सव के तहत स्केटिंग और टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयाेजन शनिवार और रविवार काे संपन्न हुआ. यह क्रीड़ा महाेत्सव 3 नवंबर से 2 फरवरी तक चलने वाला है. स्केटिंग चैंपियनशिप का आयाेजन विमाननगर स्थित स्केटिंग ट्रैक पर हुआ, जबकि टेबल टेनिस चैंपियनशिप खराड़ी के पठारे इंडाेर स्टेडियम में आयाेजित की गई. स्केटिंग प्रतियाेगिता में 419 प्रतिभागियाें ने भाग लिया, जबकि टेबल टेनिस प्रतियाेगिता में 367 खिलाड़ियाें ने हिस्सा लिया. यह प्रतिभागी ख
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी काेच संजय बांगर का मानना है कि संजू सैमसन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचाें में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्हाेंने इस बात का संकेत दिया कि इंग्लैंड के खिलाफ हाेने वाली आगामी सीरीज में संजू बताैर विकेटकीपर-बल्लेबाज पहली पसंद हाे सकते हैं. इसके चलते ऋषभ पंत काे प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। संजय ने इस बात का जिक्र स्टा
बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया काे तीसरे ही दिन हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 162 रनाें का लक्ष्य 4 विकेट खाेकर ही हासिल कर लिया. जिसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी पर 10 साल बाद 1-3 से कब्जा कर लिया. 2014-15 के बाद से ऑस्ट्रेलिया काे बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी में अपनी घरेलू धरती पर जीत नहीं मिली थी.स्काॅट बाेलैंड काे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और जसप्रीत बुमराह काे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवार्ड दिया गया.बुमराह मैदान पर नहीं उतरे 162 रनाें के छाेटे से
भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साेमवार सुबह ऑस्ट्रेलिया काे 445 के स्काेर पर राेकने के बाद यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट काेहली के शीर्ष तीन विकेट गवां कर संकट में आ गई है.चायकाल से पहले बारिश के कारण खेल राेके जाने के समय भारत ने तीन विकेट पर 39 रन बना लिये है तथा के एल राहुल (नाबाद 21) और ऋषभ पंत (नाबाद 9) क्रीज पर माैजूद है. सुबह
हरियाणा की अंतरराष्ट्रीय ऊंची कूद खिलाड़ी पूजा ने कलिंगा स्टेडियम में 39वीं राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप के तीसरे दिन अपने अंडर-18 राष्ट्रीय रिकाॅर्ड में सुधार किया है. 17 वर्षीय पूजा ने हेप्टाथलाॅन प्रतियाेगिता के दाैरान ऊंची कूद में 1.85 मीटर की छलांग के साथ राष्ट्रीय रिकाॅर्ड में सुधार किया है. उनका 1.83 मीटर का पिछला राष्ट्रीय रिकाॅर्ड अगस्त में पेरू के लीमा में विश्व अंडर20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दाैरान दर्ज किया गया था.लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे दिल्ली के हाेनहार 400 मीटर के धावक जय कुमा
भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश और विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के बीच सिंगापुर में खेले जा रही FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल का छठा मुकाबला बराबरी पर रहा. दाेनाें ने लगातार तीसरा ड्राॅ मैच खेला है.इससे पहले चाैथा, पांचवां मैच भी बराबरी पर छूटा था. 14 मैचाें के फाइनल में अब तक चार मैच ड्राॅ हाे चुके हैं.रविवार काे खेले गए ड्राॅ मैच के बाद दाेनाें प्लेयर्स के पास 3-3 अंक हैं. उन्हें चैंपियनशि
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में भारत ने मेजबान टीम काे 295 रनाें से हरा दिया. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में हुए पहले मैच में कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलियाई पारी काे तहस नहस कर दिया. उसके शीर्ष बल्लेबाज ताे पूरी तरह नाकाम रहे. दूसरी पारी में विकेट लेने काे तरसे ऑस्ट्रेलिया ने अब दूसरे टेस्ट में एक नए खिलाड़ी काे माैका देने का फै
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हाे गया है. इसका आयाेजन सउदी अरब के जेद्दा में हुआ. मेगा ऑक्शन में 182 खिलाड़ियाें पर 639.15 कराेड़ रुपए खर्च हुए. इस बार ऑक्शन में 62 विदेशी खिलाड़ियाें काे खरीदा गया. ऑक्शन के अब तक के सारे रिकाॅर्ड भी टूट गए.ऋषभ पंत इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 कराेड़ रुपए में खरीदा. जबकि वै
भारत ने ऑस्ट्रेलिया काे बाॅर्डरगावस्कर ट्राॅफी के पहले टेस्ट में 295 रन से हरा दिया है. टीम ने 5 मैचाें की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा.पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में साेमवार काे मैच के चाैथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम काे दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हाे गई. इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घाेषित कर दी थी. टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट
आगामी वेिश नवकार महामंत्र दिवस (9 अप्रैल) की जागरूकता फैलाने हेतु विशेष प्रभावना रथ का निर्माण किया गया है, जिसका भव्य उद्घाटन बुधवार को JITO पुणे के वरिष्ठ पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस महत्वपूर्ण आयोजन के को- ऑर्डिनेटर अचल जैन के नेतृत्व में जितो पुणे के अध्यक्ष इंद्रकुमार छाजेड़, चीफ सेक्रेटरी दिनेश ओसवाल, सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत खबिया, रूपेश कोठारी, एड. विशाल शिंगवी, दिलीप विनायकिया, डायरेक्टर प्रवीण चोरबेले, अभिजीत डूंगरवाल, किशोर ओसवाल, अशोक ओसवाल, विनोद ठोले, अमोल कुच
सभी सुविधाओं से सुसज्जित पुणे स्थित यूथविले का उद्घाटन बुधवार (26 मार्च) को कोहिनूर ग्रुप के प्रबंध निदेशक कृष्णकुमार गोयल और उनकी पत्नी राजबाला गोयल ने किया. इस यूथविले की रचना शिक्षा के लिए पुणे आने वाले छात्रों और रोजगार के लिए पुणे शहर को पसंद करने वाले कामकाजी पेशेवरों के लिए उपयोगी है
युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित पहल ‘युगांतर 2047’ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इसमें पुणे के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लगभग 3 हजार एनसीसी छात्रों ने भाग लिया. यह प्रेरणादायक सेमिनार भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप द्वारा राष्ट्र निर्माण की पहल करते हुए आयोजित किया गया था. छात्रों ने युवा, योग और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर गहन चर्चा की, जो भारत की प्रगति के आधार स्तंभ हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अनूप सिंघल (एवीएसएम, एसएम, महानिदे
सदर्न कमांड मुख्यालय द्वारा 26 मार्च को उद्योग और शिक्षा जगत के प्रमुख विशेषज्ञों के सहयोग से पुणे में क्वांटम प्रौद्योगिकी : भविष्य के युद्धों पर प्रभाव और आगे का रास्ता विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया. वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, प्रख्यात शोधकर्ताओं और उद्योग जगत के नेताओं द्वारा आधुनिक युद्ध में क्वांटम कंप्यूटिंग, क्रिप्टोग्राफी और सेंसिंग की विध्वंसकारी भूमिका पर चर्चा की गई.
मिथिला विकास मंच द्वारा भोसरी के अंकुशराव लांडगे सभागृह में आयोजित ‘होली मिलन समारोह और मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम’ अत्यंत धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस अद्वितीय आयोजन में हजारों की संख्या में मैथिली भाषी लोग शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी मिट्टी की खुशबू को महसूस किया. कार्यक्रम में मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत करने के लिए विशेष रूप से मिथिला वर्णन, ‘ए पहुना यहीं मिथिले में रहू ना...’ मैथिली गीत, नृत्य और झिझिया जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
अलीपुर जू जिसे कलकत्ता चिड़ियाघर या अलीपुर का प्राणी उद्यान भी कहा जाता है, भारत में स्थापित सबसे पुराना प्राणी उद्यान है और काेलकाता का एक प्रमुख आकर्षण है. 46.5 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह चिड़ियाघर 1876 से संचालित हाे रहा है, जाे बड़ी संख्या में वन्यजीव प्रेमियाें और पर्यटकाें काे अपनी और आकर्षित करता है.
सूर्यनारायण ने शनिवार (8 फरवरी) को श्रीमंत दगडूशेठ गणपति बप्पा का महाभिषेक किया. मंदिर में यह किरणोत्सव सुबह करीब 8:15 बजे से शुरु हुआ. उपस्थित भक्तों ने इस समारोह का अनुभव किया और जैसे ही सूर्य की किरणें भगवान गणेश की मूर्ति पर पड़ीं, मंदिर में जय गणेश...जय गणेश के नारे गूंज उठे. हर साल उत्तरायण के दौरान माघ महीने में गणेश जन्म समारोह के बाद ये सूर्य किरणें श्री गणेश की मूर्ति पर पड़ती हैं.
कंगारु और इंसान की गले लगाती यह तस्वीर एआई से तैयार की गई है. इसे ऑस्ट्रेलियन जियाेग्राफिक मैग्जीन ने अपने हालिया अंक में प्रकाशित किया है. ‘ए फ्रेंड इन नीड’ शीर्षक से बनी यह तस्वीर एआई श्रेणी के लिए शुरु किए ‘प्राॅम्पटेड पे्निवलियर इंटरनेशनल एआई प्राइज’ की अंतिम सूची में भी शामिल रही. मैग्जीन की फाेटाे एडिटर निकी केटले का तर्क है कि एआई से बनाई तस्वीर काे
दाे देशाें कतर और सऊदी अरब की सीमा पर रेगिस्तान में 230 हेक्टेयर के क्षेत्र में हिल्टन सलवा बीच रिज़ाॅर्ट एंड विलेज नामक एक लक्जरी हाेटल परिसर बनाया जा रहा है. यह हाेटल परिसर पूरी खाड़ी में सबसे बड़े रिसाॅर्ट्स में से एक है.
मुला-मुठा नदीकाठ सुधार याेजना के तहत येरवड़ा के गणेश घाट परिसर में 300 मीटर में प्रायाेगिक तत्व पर सुशाेभीकरण और सेवा का कार्य शुरु हाे गया है. यहां पर ग्याबियन वाल, पत्थराें की सीढ़ियाें वाले घाट और जांगिंग ट्रैक भी बना दिया गया है. यहां सुंदर राेशनाई भी की गई है जाे लाेगाें काे आकर्षित कर रही है.