जीएसटी के जरिए केंद्र सरकार लाेगाें काे लूट रही !

    10-Jan-2025
Total Views |
 
 

GST 
काे छाेटे, मझले तथा आम आदमी के हित की जरा भी परवाह नहीं है. जीएसटी के बहाने लूटपाट जारी है इससे लाेग बेहाल हैं.देश की अर्थव्यवस्था चाैपट हाे गई. दूसरी ओर जयपुर में कांग्रेस के पवन खेड़ा ने कहा कि जीएसटी यानि ‘गब्बर निर्मला सीतारमण टै्नस’ है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जीएसटी काे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहें या ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ कहे. भाजपा के जीएसटी काे हम जिस भी नाम से बुलाए, एक बात तय है कि माेदी सरकार ने जीएसटी काे गरीब और मध्यम वर्ग से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का माध्यम बना दिया है. जीएसटी पर नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सवाल उठा चुके हैं. उन्हाेंने पहले भी जीएसटी काे लेकर कई बार हमला बाेल चुके है. राहुल गांधी ने कई बार जीएसटी काे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा है. वहीं इसे सरल करने की मांग की है.
 
अब बजट के नजदीक आते ही फिर कांग्रेस पार्टी जीएसटी काे लेकर हमलावर है. वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने देश में महंगाई और टैक्स सिस्टम पर सवाल खड़े करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बाेला है. एक पाेस्ट में उन्हाेंने कहा, काॅरपाेरेट काे लाखाें कराेड़ का जीवनदान देने वाली बीजेपी सरकार गरीब और मध्यम वर्ग से जीवनबीमा और जीवन की बुनियादी जरूरताें पर भी टैक्स वसूल रही है. आम जनता के लिए जीएसटी का मतलब गृहस्थी सत्यानाश टैक्स हाे गया है. इसी पाेस्ट में प्रियंका गांधी ने आगे कहा, कुल जीएसटी का 64% हिस्सा सबसे गरीब और मध्यम वर्ग से वसूला जा रहा है. जबकि सबसे ज्यादा आय वाली 10 फीसदी आबादी का जीएसटी में याेगदान सिर्फ 3 प्रतिशत है. काॅरपाेरेट टैक्स की दर 30% से घटाकर 22% कर दी और गरीब जनता से राेटी-दाल और चना-चबैना पर भी वसूली हाे रही है.
 
मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने कहा कि वन नेशन वन टैक्स के नाम पर लागू की गई जीएसटी व्यवस्था के आंकड़े बताते हैं कि सरकार ने ये व्यवस्था अमीराें के लिए लागू की है. उन्हाेंने कहा कि देश की उच्चतम आय वाली 10 प्रतिशत आबादी से मिलने वाला जीएसटी कलेक्शन मात्र 3 प्रतिशत है यानि उनका देश के विकास में राजस्व सहयाेग मात्र 3 फीसदी है. कांग्रेस नेता सिंहदेव ने कहा कि जीएसटी व्यवस्था अमीराें की, अमीराें के द्वारा और अमीराें के लिए लागू व्यवस्था है. कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता रंगराजन माेहन कुमारमंगलम ने यहां दावा किया कि देश उस बिंदु पर पहुंच गया है जहां मध्यम वर्ग सरकार के कर राजस्व का भार उठा रहा है, क्याेंकि काराेबार में मंदी के कारण काॅरपाेरेट उतना कर राजस्व नहीं दे रहे हैं.
 
वर्तमान प्रणाली काे कर आतंकवाद बताते हुए कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी दाेषपूर्ण जीएसटी प्रणाली काे सुधारेंगे. उन्हाेंने कहा, हमारे पास एक ऐसी व्यवस्था है जिसने पूरी दुनिया में सबसे खराब जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) व्यवस्था बनाई है. कांग्रेस के प्रवक्ता रंगराजन माेहन कुमारमंगलम ने यहां कहा कि देश उस स्थिति पर पहुंच गया है, जहां मध्यम वर्ग सरकार के कर राजस्व काे सहारा दे रहा है, क्याेंकि काॅरपाेरेट व्यवसाय में मंदी के कारण अधिक कर राजस्व का भुगतान नहीं कर रहे हैं. लखनऊ में कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत्र ने कहा कि आज से कुछ ही दिनाें में सरकार अपना बजट पेश करने वाली है. यह बजट देश का भविष्य तय करेगा, क्या अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हाेगी या नाैकरियां मिलेंगी? क्या उपभाेग बढ़ेगा, क्या निवेश हाेगा?
 
क्या लाेगाें पर जाे महंगाई की मार है वह कम हाेगी? और सबसे अहम सवाल क्या आम आदमी से जाे जबरन टैक्स वसूला जा रहा है.विपक्षी कांग्रेस ने गुरुवार काे भारत की जीएसटी व्यवस्था काे दुनिया की सबसे खराब व्यवस्था बताया. केंद्र पर आराेप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल विकास की आड़ में नए कर लगाने में रुचि रखती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई सहित देश के 12 राज्याें में प्रेस कांफ्रेंस कर हमला बाेलते हुए कहा कि जीएसटी के जरिए केंद्र सरकार लाेगाें काे लूट रही है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा सरकार की लूट से जीएसटी ‘गृहस्थी सत्यानाश टै्नस’ बन गया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कुछ गिने-चुने उद्याेगपतियाें की जेबें भरने वाली सरकार