मनपा चुनाव में आम कार्यकर्ताओं काे अवसर देंगे

    10-Jan-2025
Total Views |
 

MANAPA 
 
मुंबई के वर्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करते हुए शरद पवार ने संकेत दिया मनपा चुनाव में आम कार्यकर्ताओं काे अवसर दिया जाएगा. पवार ने आगे कहा की लाेकसभा चुनाव में पार्टी ने अच्छी सफलता हासिल की लेकिन विधानसभा चुनाव में महायुति ने घर-घर संपर्क कर लाेगाें तक अपनी बात पहुंचाई, आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फायदा पहुंचाया और जीते.महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव केपरिणाम के बाद राजनीतिक दलाें के नेताओं की ओर से बयान आने अब तक जारी हैं.राज्य में कथित ताैर पर ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनसीपी के दाेनाें धड़ाें का विलय हाे सकता है.
 
इन सब के बीच गुरुवार काे एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने नेताओं और पदाधिकारियाें की बैठक का आयाेजन किया. वाई बी सेंटर में हुई इस बैठक में शरद पवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर तारीफ करते नजर आए. आइए जानते हैं कि शरद पवार ने क्या कुछ कहा है. गुरुवार काे हुई पार्टी के दाेदिवसीय राज्यस्तरीय शिविर में शरद पवार ने अपनी पार्टी के युवा माेर्चा और महिला माेर्चा काे संबाेधित करते हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम पर भी बात की. शरद पवार ने कहा कि लाेकसभा चुनाव में हमें अच्छी जीत मिली लेकिन विधानसभा चुनाव में हम गाफिल रह गए.