प्रवासी भारतीयाें ने दुनिया में भारत का नाम राेशन किया. यह प्रशंसाेद्गार प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने व्य्नत किए. वे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में बाेल रहे थे. पीएम माेदी ने आगे कहा कि प्रवासियाें केहनत, उनकी प्रतिभा का लाेहा सारी दुनिया मानती है. भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण याेगदान है. आपके दिल में हमेशा भारत धड़कता है.उन्हाेंने आगे कहा कि भारत अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. वह दिन दूर नहीं जब आप ‘मेड इन इंडिया’ विमान से भारत आएंगे. प्रधानमंत्री ने दुनिया के विभिन्न भागाें से आए सभी प्रतिनिधियाें और प्रवासियाें का स्वागत करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में दुनिया भर में प्रवासी भारतीयाें के विभिन्न कार्यक्रमाें में यहां प्रस्तुत किया गया उद्घाटन गीत बजाया जाएगा. उन्हाेंने ग्रैमी पुरस्कार विजेता कलाकार रिकी केज और उनकी टीम की शानदार प्रस्तुति की सराहना की, जिसमें भारतीय प्रवासियाें की भावनाओं काे दर्शाया गया.
माेदी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि त्रिनिदाद और टाेबैगाे गणराज्य की राष्ट्रपति, क्रिस्टीन कार्ला कंगालू काे उनके वीडियाे संदेश में गर्मजाेशी और स्नेह भरे शब्दाें के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हाेंने भी भारत की प्रगति का उल्लेख किया है जाे सब के लिए गाैरव की बात है. प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम काे भारत और उसके प्रवासियाके लिए महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हाेंने कहा, प्रवासी भारतीय दिवस भारत और उसके प्रवासियाें के बीच बंधन काे मजबूत करने वाली एक संस्था बन गई है. उन्हाेंने कहा कि इस दिन हम सब मिलकर भारत, भारतीयता, अपनी संस्कृति और प्रगति का जश्न मनाते हैं.