मुंबई, 10 जनवरी (आ. प्र.) :
क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) से दिया जानेवाला एल-१ (सबसे कम बोली लगाने वाली) दर्जा मिलने को पात्र हो गयी है. हाल ही में संपन्न हुई निविदा प्रक्रिया में ये हुवा. सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा, ऐसी आशा जतायी जा रहीं है. पिछली योजना के लिए अनुबंध राशि अपेक्षा से पहले ही समाप्त हो गई थी, इसलिए बीएमसी ने तुरंत एक नई निविदा प्रक्रिया शुरू की. यह प्रक्रिया न केवल तीव्र थी, बल्कि पारदर्शी भी थी, जिसमें अधिक भागीदारों को भाग लेने की अनुमति देने के लिए समय में दो बार विस्तार किया गया. अंततः नियमों के अनुसार क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स का चयन किया गया.
पिछले समझौते में, क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स ने अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं, जिससे नागरिकों को किफायती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध हुईं. नये समझौते के कार्यान्वयन में देरी से सेवाओं में व्यवधान का खतरा पैदा हो गया है, जिसका असर आम नागरिकों पर पड़ सकता है.नए संक्रामक रोगों के बढ़ते खतरे और स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व को देखते हुए, बीएमसी को इस नए समझौते को तुरंत लागू करना चाहिए ताकि नागरिकों को निरंतर आधार पर सेवाएं उपलब्ध हो सकें, ऐसी जानकारी दी गयी है.