रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 का सामुदायिक विकास में अहम्‌‍ योगदान

    10-Jan-2025
Total Views |

rotary 
   
पुणे, 9 जनवरी (आ. प्र.)
 
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 के अंतर्गत रोटरी इंटरनेशनल की कम्युनिटी इकोनॉमिक डेवलपमेंट अभियान और ‌‘प्लेइंग-11‌’ थीम के तहत विभिन्न सामुदायिक परियोजनाएं चलाई जा रही हैं. इन परियोजनाओं का उद्देश्य सामुदायिक विकास के साथ ही स्थायी हल प्राप्त करना है. यह अभियान सड़क पर व्यवसाय करने वाले विक्रेताओं को सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जो भारी बारिश और तेज धूप में जैसे मौसम और परिस्थितियों में भी अपना व्यवसाय जारी रखते हैं. इस अभियान के तहत रोटरी वर्ष 2024-25 की शुरुआत में 20 छतरियां वितरित की गईं, जिससे विक्रेताओं को आवश्यक छाया और संरक्षण मिला. पानशेत स्थित रचना फाउंडेशन गर्ल्स हॉस्टल में सीसीटीवी निगरानी परियोजना छात्राओं की सुरक्षा और संरक्षा को बढ़ाने के लिए चलाई जा रही है. महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे स्थापित कर सतत निगरानी सुनिश्चित की जा रही है.
 
इन गांवों में जल प्रबंधन किया गया. इस परियोजना के अंतर्गत रियल टाइम डेटा का उपयोग कर जल और भूमि प्रबंधन के उपाय डेवलप किए जा रहे हैं. इसके तहत पानी की गुणवत्ता, मिट्टी के पोषक तत्वों और सूक्ष्मजीवों के परीक्षण के साथ-साथ जलवायु के प्रभाव का असर का भी पता लगाया जा रहा है. कोलवड़े गांव में सोलर वॉटर पंप प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस परियोजना के तहत सौर ऊर्जा का उपयोग कर टिकाऊ जल प्रबंधन समाधान प्रदान किया गया.
 
इससे न केवल कृषि में सुधार हुआ है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिली है. शिवणे और उत्तमनगर स्थित नवभारत हाईस्कूल में 8वीं से 10वीं कक्षा के 350 छात्रों का एनीमिया परीक्षण किया गया. एनीमिया से प्रभावित छात्रों को उचित दवा और उपचार की सुविधा प्रदान की गई. रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3131 परियोजनाओं के माध्यम से न केवल स्थानीय समुदायों को सशक्त बना रहा है, बल्कि पर्यावरणीय और सामाजिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी प्रकट कर रहा है.