NRA जोमैटो, स्विगी के खिलाफ शिकायत करेगा

क्विक कॉमर्स मंच से निजी लेबल लगाकर खाना पहुंचाने में नियमों का उल्लंघन

    11-Jan-2025
Total Views |
vdvdv

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आ.प्र.)

जोमैटो और स्विगी द्वारा प्राइवेट लेबलिंग और अलग-अलग एप के जरिये क्विक कॉमर्स फूड डिलीवरी में उनके हालिया कदम का विरोध करते हुए भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) ने कहा कि वह संबंधित नियामक प्राधिकरणों के पास शिकायत दर्ज कराएगा और उनके बाजार पर दबदबे को रोकने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा. एनआरएआई के मुताबिक, दो फूड डिलीवरी दिग्गजों का ब्लिंकिट बिस्ट्रो और स्विगी स्नैक जैसे अपने स्वयं के क्विक कॉमर्स मंच के जरिये प्राइवेट लेबल वाला खाना पहुंचाना बाजार की निरपेक्षता का बुनियादी तौर पर उल्लंघन करता है, जिससे प्रतिस्पर्धा का असमान स्तर तैयार होता है. इस बारे में जोमैटो और स्विगी से टिप्पणियां नहीं मिली थीं. एनआरएआई के अध्यक्ष सागर दरयानी ने कहा कि हम इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं हैं कि जोमैटो और स्विगी निजी लेबलिंग कर रहे हैं और खुद ही भोजन बेच रहे हैं. जोम!टो ब्लिंकिट के अलग बिस्ट्रो एप के जरिये और स्विगी ने त्वरित भोजन वितरण के लिए स्नैक पेश किया है. एनआरएआई ने कहा कि जोमैटो और स्विगी, जो मूल रूप से मार्केटप्लेस मंच के रूप में स्थापित की गई थी, अब अपने प्रमुख पदों और रेस्तरां डेटा तक पहुंच का लाभ उठाकर निजी लेबल वाले भोजन वितरण में सीधे या अपनी सहायक कंपनी के माध्यम से प्रवेश कर रही हैं. यह रणनीति न केवल इन मंच पर निर्भर रेस्तरां के कारोबार को नष्ट करती है, बल्कि कॉपीराइट अधिनियम और संबंधित कानूनों के तहत गंभीर चिंता भी पैदा करती है.