नीतीश ने दाे हजार कराेड़ से अधिक की 180 याेजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया

    12-Jan-2025
Total Views |
 
 

Nitish 
 
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचकर लगभग 2 हजार कराेड़ रुपये कि लागत से तैयार हाेने वाली 180 याेजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार काे बृहद आश्रयस्थल, भराठी के परिसर में पहुंचे. वृहद आश्रय गृह एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लाेकार्पण कर जीविका दीदियाें एवं टाेला सेवकाें से मुलाकात की. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चाैधरी, जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मंत्री विजय चाैधरी, जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित कई अन्य मंत्री और नेता साथ थे.