अग्रवाल समाज के परिचय सम्मेलन में 80 युवक-युवती हुए रू-ब-रू

मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन द्वारा कार्ला स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस में जारी है भव्य आयोजन

    12-Jan-2025
Total Views |
 
a1
 
   
 
कार्ला, 11 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 
मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संस्था द्वारा आयोजित 2 दिवसीय ‌‘युवक-युवती परिचय सम्मेलन‌’ का पहला दिन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ. यह भव्य आयोजन 11 और 12 जनवरी 2025 को लोनावला के कार्ला स्थित ‌‘महाराजा अग्रसेन पैलेस‌’ में आयोजित किया गया है, जिसमें समाज के उच्च शिक्षित युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके बीच रिश्ते तय करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इस सम्मेलन के पहले दिन कुल 80 युवा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमें 35 लड़कियां और 45 लड़के शामिल हैं. इनमें से अधिकतर उम्मीदवार दिल्ली, मुंबई, अहमदनगर, गुजरात और विदेशों से इस खास सम्मेलन के लिए आए हैं. इस सम्मेलन की विशेष बात यह है कि यहां ‌‘ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन‌’ की सुविधा उपलब्ध हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अजंता फार्मा के को-फाउंडर मधुसूदन अग्रवाल द्वारा किया गया. इसके बाद संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने आये हुए सभी प्रत्याशियों एवं उनके अभिभावकों सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में संस्था ने विशेष रूप से रायपुर से हरीश मंत्री एवं पूनम मंत्री को मंच संचालन और उम्मीदवारों की काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया है.
 
a1
 
 
 
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:15 बजे हुई, जिसमें हरीश मंत्री और उनकी पत्नी पूनम मंत्री ने सभी प्रत्याशियों को विभिन्न खेलों के माध्यम से झिझक मिटाने में मदद की. इन खेलों में ‌‘पास द बलून‌’, ‌‘ब्लो द बलून‌’, ‌‘डांस विथ बलून‌’ और ‌‘इंट्रोडक्शन‌’ शामिल थे. इन गतिविधियों के माध्यम से प्रत्याशी आपस में परिचित हुए और आत्मवेिशास प्राप्त किया. हरीश मंत्री और पूनम मंत्री ने प्रत्याशियों की प्री और पोस्ट काउंसिलिंग भी की, जिससे उन्हें मार्गदर्शन मिला और वे अपने भविष्य के लिए उचित निर्णय ले सके. इस आयोजन ने उम्मीदवारों को न केवल खेलों के माध्यम से एक दूसरे से जोड़ा,
 
a1
 
 
 
 
 
बल्कि उन्हें अपने निर्णयों और जीवन के महत्वपूर्ण कदमों के लिए सही दिशा भी प्रदान की. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुसूदन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, रमण अग्रवाल, अशोक गोयल, कमल केडिया, विनोद मित्तल, कानबिहारी अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू भाई), ब्रिज मोहन अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल समेत समाज के कई प्रतिष्ठित उद्योगपति व संस्था के कार्यकर्ता व ट्रस्टी उपस्थित थे.
 
 
सम्मेलन में 15 से 20 रिश्ते तय होने की उम्मीद
 
 
a1
 
 
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने कहा कि यह सम्मेलन कार्ला में संस्था का तीसरा आयोजन है. संस्था पिछले 36 वर्षों से समाज के युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित कर रही है. इन सम्मेलनों के माध्यम से समाज के अनगिनत रिश्ते तय हुए हैं और कई सामूहिक विवाह भी आयोजित किए गए हैं, जिससे कई परिवारों को लाभ हुआ है. सम्मेलन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग भाग ले रहे हैं और इस आयोजन का उद्देश्य समाज के उच्च शिक्षित और शादी योग्य युवाओं को एक साथ लाकर उनके लिए उपयुक्त जीवनसाथी का चयन करने में मदद करना है. हमें उम्मीद है इस सम्मेलन से 15 से 20 रिश्ते तय होंगे. आज के समय में ऐसे सम्मेलनों की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ चुकी है, क्योंकि यह न केवल युवाओं को एक दूसरे से जोड़ता है, बल्कि समाज में सामूहिक संबंधों को सशक्त बनाता है.
 - डालचंद गुप्ता -
 
 
- उम्मीदवारों को परामर्श प्रदान किया गया
 
a1
  
   
संस्था के वाइस प्रेसिडेंट विनय अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में रायपुर से विशेष आमंत्रित अतिथि हरीश मंत्री और उनकी पत्नी पूनम मंत्री ने उम्मीदवारों के लिए परामर्श प्रदान किया और मंच का प्रभावी संचालन किया. इस कार्यक्रम में 80 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जबकि पहले दिन ही 300 से अधिक लोग इस आयोजन में शामिल हुए, जो इसकी सफलता और लोकप्रियता को दर्शाता है.
 
-विनय अग्रवाल
 
 
बाहरी दिखावे से रिश्ते में सच्चाई अहम
 
a1
 
 
संस्था के सदस्य कानबिहारी अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज के बच्चों को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे अपने अभिभावकों के साथ मिलकर, जीवनसाथी का चयन सोच-समझकर कर सकें. आजकल के समय में कई बच्चे केवल धन-दौलत को महत्व देते हैं, लेकिन असल में जीवनसाथी का व्यवहार और समझदारी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस पहल से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि केवल बाहरी दिखावे और संपत्ति से बढ़कर, रिश्ते में सच्चाई, सामंजस्य और समझदारी का होना ज्यादा अहम है.
 
- कानबिहारी अग्रवाल
 
 
प्री-वेडिंग के चलन को समाप्त किया जाना चाहिए
 
 
a1
 
 
संस्था के मीडिया प्रभारी सुभाष अग्रवाल ने कहा कि आजकल, उम्मीदवारों की अपेक्षाएं अपने जीवनसाथी से बहुत बढ़ गई हैं. मैं सभी युवाओं से यह निवेदन करता हूं कि जीवनसाथी का असल मूल्य केवल पैसों में नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व में है. आजकल, लड़कों से ज्यादा लड़कियों की डिमांड बढ़ गई है, लेकिन यह सोच पूरी तरह गलत है. लड़कियों को भी यह समझना चाहिए कि रिश्ते का असली आधार प्यार, समझ और समर्थन पर होना चाहिए, न कि भौतिक चीजों पर. समाज में प्री-वेडिग के चलन को तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए. यह केवल दिखावे और भ्रामक उम्मीदों को बढ़ावा देता है, जो हमें जीवन के असल मूल्यों से दूर करता है.
 
- सुभाष अग्रवाल
 
  पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण है एक अच्छा और समझदार जीवनसाथी
 
 
a1
 
 
 
संस्था के उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र अग्रवाल ने कहा कि आजकल के बच्चे बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज और एडजस्टमेंट के लिए तैयार नहीं हैं. वे जीवनसाथी के चयन में अपने अभिभावकों की सलाह मानने के बजाय अपनी स्वेच्छा से निर्णय लेते हैं. इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से हम उन्हें समझाने और मार्गदर्शन देने का प्रयास कर रहे हैं. आज के युवाओं को यह समझने की आवश्यकता है कि पैसे से ज्यादा महत्वपूर्ण एक अच्छा और समझदार जीवनसाथी है, जो जीवन की हर कठिनाई में उनका साथी बने और उनके साथ बढ़े.
 
- सुरेशचंद्र अग्रवाल
 
 
जीवनसाथी का चरित्र और सहयोग सबसे महत्वपूर्ण
 
a1
 
 
 
हरीश मंत्री ने इस सम्मेलन में अपने विचार रखते हुए कहा कि आजकल के युवा अपने जीवनसाथी से पूर्ण स्वतंत्रता की अपेक्षा रखते हैं, लेकिन वे यह भूल जाते हैं कि शादी सिर्फ एक साथ जीवन जीने का नाम नहीं है, बल्कि एक साथ एक लंबी यात्रा तय करने का है. वे यह समझने में चूक जाते हैं कि जीवनसाथी का समझदारी, उनका स्वभाव और उनका सहयोग सबसे ज्यादा मायने रखता है. पैसों से कहीं अधिक, जीवनसाथी का वेिशास, प्यार और सहयोग बेहद जरूरी ह्‌ैं‍. यह सम्मेलन युवाओं यही समझाने का एक बेहतरीन अवसर है कि जीवनसाथी का चयन करते समय केवल भौतिक सुविधाएं ही नहीं, बल्कि उनके सोच और दृष्टिकोण का भी सही होना उतना ही अहम है. अग्रवाल समाज द्वारा इस आयोजन की सराहना की जानी चाहिए, जो समाज के युवाओं को सही जीवन साथी के चयन के प्रति जागरूक कर रहा है.
 
- हरीश मंत्री
 
 
 
रिश्तों में सामंजस्य की आवश्यकता
 
 
a1
 
 
मुंबई की अजंता फार्मा के को-फाउंडर एवं अग्रवाल ग्लोबल फाउंडेशन के प्रेसिडेंट एवं सम्मेलन के मुख्य अतिथि मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि इस सम्मेलन में समाज का जो उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है, वह इस आयोजन की सफलता का स्पष्ट संकेत है. मैं इस संस्था से यह निवेदन करूंगा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन साल में कम से कम दो बार किया जाए, क्योंकि आज समाज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि लड़के-लड़कियों की शादी की उम्र धीरे-धीरे निकलती जा रही है. आज के समय में हमारे समाज में लगभग 200 युवा लड़के-लड़कियों की शादी की उम्र निकल चुकी है. ऐसे में इस सम्मेलन के माध्यम से उन्हें जीवनसाथी चुनने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है. यह कार्यक्रम उन्हें न केवल एक अच्छा जीवनसाथी चुनने का मौका देता है, बल्कि उन्हें यह भी समझने का अवसर मिलता है कि रिश्तों में सामंजस्य और समझौते की आवश्यकता होती है. आजकल के युवा यदि सोचते हैं कि उन्हें किसी में कोई खामी नहीं चाहिए, तो यह उनकी गलतफहमी है. कोई भी इंसान पूरी तरह से परफेक्ट नहीं होता, और उसे परफेक्ट बनाने की प्रक्रिया समय और समझ का हिस्सा होती है. यही कारण है कि ऐसे सम्मेलनों में शादी योग्य प्रत्याशियों को भाग लेना चाहिए, ताकि वे सही दिशा में अपनी जीवन यात्रा शुरू कर सकें.
 
- मधुसूदन अग्रवाल
 
 
 प्रत्याशियों की पार्टनर को लेकर स्पष्टता जरुरी
 

a1 
 
 
 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि और ट्रस्टी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रत्याशियों को अपनी उम्मीदों के प्रति स्पष्टता की आवश्यकता है, क्योंकि उनकी इच्छाएं समय के साथ बदलती रहती हैं. सही समय पर शादी करना बहुत महत्वपूर्ण है. यह युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जहां युवा अपनी इच्छानुसार जीवनसाथी चुन सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां और उनके परिवार एकत्र होते हैं, जिससे उन्हें एक-दूसरे को समझने और समाज को बेहतर तरीके से जानने का अवसर मिलता है.
- राजकुमार अग्रवाल