डिप्टी सीएम अजित पवार बारामती दाैरे पर थे. उन्हाेंने विभिन्न विकासकार्याें की जानकारी ली. अंजनगांव में महावितरण के उपकेंद्र का उद्घाटन उनके हाथाे संपन्न हुआ. इस अवसर पर सांसद सुप्रिया सुले भी उपस्थित थीं. हालांकि निमंत्रण देर से मिलने पर उन्हाेंने अधिकारियाें की खबर ली.अजित पवार ने कार्यक्रम में कहा - मैंने किसानाें के कर्जमाफी का आश्वासन नहीं दिया था और न ही कभी बात कही थी.
इस पर पलटवार करते हुए सांसद सुप्रिया सुले ने कहा - विधानसभा चुनाव के समय भाजपा के घाेषणापत्र में किसानाें काे कर्जमाफी संबंधित आश्वासन दिया गया है.अब जीतने के बाद अपने वादे से क्यों मुकर रहे हैं. गाैरतलब है कि महायुति ने चुनावी घाेषणाओं में कर्जमाफी की बात कही थी.सूत्राें की मानें ताे चुनावी प्रचार में कई लाेकलुभावन घाेषणाएं की जाती हैं. परंतु एक बार जीत जाने पर उनमें से कई दावे वादे बनकर रह जाते हैं. किसानाें की कर्जमाफी, उनका 7/12 काेरा करने की बात कहीं मात्र आश्वासन बनकर न रह जाए.