धार्मिक नगरी अयाेध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई गई. मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना की.
पुजारियाें ने दूध, घी, दही, शहद और शक्कर से अभिषेक किया है.इस पावन अवसर पर पूरी अयाेध्या नगरी भव्यता में डूबी रही. एक साल पहले मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी. बीते एक वर्ष में अयाेध्या नगरी में बड़े बदलाव हुए.मंदिर में भक्ताें की भीड़, चढ़ावा, हाेटल्स, सड़क, जमीन से लेकर काराेबार में बेशुमार वृद्धि हुई है. राम मंदिर निर्माण और अयाेध्या में विकास कार्याें काे देख स्थानीय लाेग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यही असली रामराज्य है. उनका कहना है कि उन्हाेंने बीते एक साल में अयाेध्या में बड़े बदलाव देखे हैं.
उन्हाेंने बताया कि जमीन के दामाें में तेजी आई है. सड़क, बिजली और पानी से लेकर हर सुविधाओं में बढ़ावा हुआ है. उनका कहना है कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयाेध्या में भक्ताें की संख्या बढ़ी है, जिससे यहां राेजगार के अवसर भी बढ़े हैं.अयाेध्या में बीते वर्ष यानी 22 जनवरी 2024 काे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी. उसके बाद यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. आंकड़ाें पर गाैर करें ताे बीते एक साल में करीब 3.50 कराेड़ श्रद्धालुओं ने अयाेध्या आकर रामलला के दर्शन किए हैं.श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, इस एक साल में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं ने दिल खाेलकर दान दिया.
एक वर्ष के अंतराल में श्रद्धालुओं ने 363 कराेड़ रुपए से ज्यादाका दान दिया. इसके अलावा श्रद्धालुओं ने 20 किलाेग्राम साेना और 13 क्विंटल चांदी भी रामलला काे भेंट की. बीते एक साल में अयाेध्या नगरी भव्य हाे गई है. यहां आधुनिक रेलवे स्टेशन, हवाई जहाज, हाेटल्स से लेकर सड़काें काे आकर्षक रूप से सजाया गया है. रामपथ भक्ति पथ, राम की पैड़ी अयाेध्या आने वाले लाेगाें काे आकर्षित कर रहीं हैं. वहीं, शाम हाेते ही पूरा शहर एलईडी राेशन से जगमगा उठता है. इसके अलावा अयाेध्या में जमीन के रेट में बेतहाशा वृद्धि हुई है.स्थानीय निवासियाें का कहना है यहां दाम उछलकर 10 गुना तक पहुंच गए हैं. इस माैके पर प्रधानमंत्री माेदी, अमित शाह व सीएम याेगी ने अयाेध्या में श्रीराम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियाें शुभकामनाएं दी.