विश्वकर्मा ग्रुप का ‌‘विश्व अनुभूति2.0‌’ वार्षिक कार्यक्रम आज होगा

    12-Jan-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
पुणे, 11 जनवरी (आ.प्र.)
 
पुणे के विश्वकर्मा ग्रुप की ओर से शिक्षा विकास के तौर पर पहचाने जानेवाला ‌‘विश्व अनुभूति 2.0‌’ वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह विशेष कार्यक्रम रविवार (12 जनवरी) को दोपहर 12 बजे विश्वकर्मा विद्यापीठ कैम्पस एरिना में होगा. ‌‘विश्व अनुभूति 2.0‌’ कार्यक्रम प्रेरणा,उत्सव और संस्मरणीय क्षणों का होगा. कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित व्यक्ति, प्रोफेसर, समस्त कर्मचारी वर्ग, विद्यार्थी और अतिथि एकत्र आकर ग्रुप के विभिन्न संस्थाओं का उल्लेखनीय विकास, उनका योगदान, जागरूकता और देश के विकास में बुनियादी मूल्यों पर चर्चा करेंगे. विश्वकर्मा ग्रुप का सफर वर्ष 1983 में शिक्षा पर जोर देते हुए किया गया है. पिछले कई वर्षों में ग्रुप ने इंजीनियरिंग, इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रबंधन, कला और डिजाइन, विज्ञान, वाणिज्य आदि क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराए हैं. विश्व अनुभूति कार्यक्रम का थीम शिक्षा और सांस्कृतिक एकात्मता से व्यक्तिगत और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है. सभी जीवन शक्तियों के परस्पर संबंध के प्रतीक कहे जाने वाले पंच-महाभूतों की शिक्षा पर आधारित है. ग्रुप के अस्तित्व को बनाए रखते हुए समाज के मूल्यों पर आधारित निर्माण में मार्गदर्शन किया जाता है. विश्व अनुभूति कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी. इनमें ‌‘इनसाइड चाणाक्याज माइंड और चतुर चाणाक्य एंड द हिमालयन प्रॉब्लेम‌’ के लेखक डॉ. राधाकृष्णन पिल्लई आर्य चाणक्य के कार्यकाल के तत्वों के बारे में मार्गदर्शन करेंगे. ग्रुप के भविष्य के विकास को लेकर भरत अग्रवाल और तृप्ति अग्रवाल अपने विचार व्यक्त करेंगे
 
 
विश्वकर्मा ग्रुप का आर्थिक और औद्योगिक विकास में योगदान
 
विश्वकर्मा ग्रुप के विश्वकर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पुणे, विश्वकर्मा विद्यापीठ, विस्डम वर्ल्ड स्कूल और विश्वकर्मा इंटरनेशनल जैसी संस्थाएं शामिल हैं. उत्पादन, छोटे व्यापार और सॉफ्टवेयर सेवाओं के माध्यम से विश्वकर्मा ग्रुप आर्थिक और औद्योगिक विकास में सहयोग दे रहा है.