पुणे, 13 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
म्हातोबा टेकड़ी पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए आठ सुरक्षा गार्ड नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही पुणे शहर की 17 टेकड़ियों पर भी आग रोकने और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे. इस संबंध में निर्णय लेने के लिए पुणे मनपा में 23 जनवरी को फिर से बैठक आयोजित की जाएगी. यह जानकारी उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सोमवार को दी. पुणे शहर की टेकड़ियों की सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करने के लिए वनभवन में आयोजित बैठक के बाद पाटिल पत्रकारों से बात कर रहे थे. कोथरुड स्थित म्हातोबा टेकड़ी पर आग लगने की तीन घटनाओं के बाद किए गए उपायों का आकलन पाटिल ने बैठक में लिया. इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी महादेव मोहिते, पुलिस उपायुक्त संभाजी कदम, विभागीय वन अधिकारी स्नेहल पाटिल सहायक वनसंरक्षक दीपक पवार, पुणे मनपा के उपायुक्त अविनाश सपकाल, वनप्रेमी नागरिक उपस्थित थे. पाटील ने कहा, मेरे 65वें जन्मदिन के अवसर पर मैंने राज्य में एक लाख पौधे लगाए.
इनमें से लगभग साढ़े छह हजार पौधे म्हातोबा टेकड़ी पर लगाए थे. उनके संरक्षण के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी. लेकिन हाल ही में लगी आग में इनमें से करीब ढाई हजार पौधों को नुकसान हुआ्. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर उपाय किए जाने चाहिए, इस उद्देश्य से सोमवार को बैठक आयोजित की गई्. इस अवसर पर शहर की सभी टेकड़ियों पर वृक्षों के संरक्षण के लिए उपाय किए जाएंगे. पाटिल ने कहा, पुणे शहर में कुल 17 टेकड़ियां हैं, और इन पर बार-बार लगने वाली आग को रोकने के लिए, वहां की सुरक्षा के लिए वन विभाग, मनपा और स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर उपाय किए जाने चाहिए्. इसके लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी.
उन्होंने बताया कि टेकड़ियों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश महापालिका आयुक्त को दिए जाएंगे, और वन विभाग को इस मामले में प्रस्ताव महापालिका को भेजने के लिए कहा जाएगा. इस पर निर्णय लेने के लिए 23 जनवरी को महापालिका आयुक्त के साथ बैठक होगी. पाटिल ने यह भी कहा, टेकड़ियों पर पेड़ों की उचित वृद्धि के लिए वन विभाग को घास की सफाई करने के प्रयास करने चाहिए्. सुरक्षा दीवारें बनानी चाहिए, वन क्षेत्र को संरक्षित करना चाहिए, और सोलर पैनल के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए. अनाधिकृत गतिविधियों को रोकने के लिए गश्ती दल भी तैनात किए जाने चाहिए