पाकिस्तान घुसपैठियाें काे कश्मीर भेजने से बाज आए

    15-Jan-2025
Total Views |
 
 

JK 
 
पाकिस्तान ने आज तक आतंकवाद का दामन नहीं छाेड़ा. यह प्रतिपादन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया. वे जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 9वें आर्म्ड फाेर्सेज वेटरन्स डे के एक कार्यक्रम काे संबाेधित कर रहे थे.उन्हाेंने कहा कि पीओके के बिना जम्मूकश्मीर अधूरा है.पीओके और कुछ नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए विदेशी जमीन है और इस जमीन का इस्तेमाल वह आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहा है. पीओके में आतंकियाें के लिए ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने यह बात मंगलवार काे जम्मू-कश्मीर के अखनूर में 9वें आर्म्ड फाेर्सेज वेटरंस डे इवेंट में कही. उन्हाेंने कहा कि 1965 में अखनूें भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध लड़ा गया था. भारत ने पाकिस्तानी सेना के सभी प्रयासाें काे विफल कर दिया था.
 
अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच जितने युद्ध हुए, उनमें भारत ने पाकिस्तान काे हराया है. 1965 से ही पाकिस्तान ने भारत में अवैध घुसपैठ और आतंकवाद काे बढ़ावा देना शुरू कर दिया था. राजनाथ ने कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयाें ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणाें की आहुति दी है.आज भी भारत में घुसने वाले 80% से अधिक आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं. 1965 में ही सीमापार आतंकवाद खत्म हाे सकता था, लेकिन तब की लाल बहादुर शास्त्री की अगुआई वाली केंद्र सरकार युद्ध में प्राप्त सामरिक लाभ काे रणनीतिक लाभ में बदलने में असमर्थ रही. राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर और देश के अन्य हिस्साें में दिलाें के बीच बची-खुची दूरियां भी खत्म हाेनी चाहिए. उन्हाेंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला काे इस दिशा में उठाए जा रहे कदमाें के लिए बधाई देना चाहता हूं्.