पुणे, 14 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अलर्ट (असोसिएशन फॉर लीडरशिप, एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग) के पुणे क्लाइमेट वॉरियर उपक्रम का तीसरा संस्करण इस बार बिग ग्रीन इवेंट के रूप में पर्यावरण विषयक महोत्सव के साथ समाप्त होगा. पुणे मनपा, कमिन्स इंडिया और जनवाणी के सहयोग से आयोजित यह बिग ग्रीन फेस्ट 18 जनवरी को घोले रोड स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू सभागृह में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. पुणे श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकारवाता र् में पूर्व सांसद और अलर्ट की संस्थापक वंदना चव्हाण, पुणे मनपा के पर्यावरण विभाग के उपआयुक्त संजय शिंदे, पर्यावरण अधिकारी मंगेश दिघे, पुणे क्लाइमेट वॉरियर के मुख्य समन्वयक एड. दिव्या चव्हाण जाचक, सृष्टि के अध्यक्ष सचिन नाइक, स्वप्निल दुधाणे, हर्षदा अभ्यंकर ने इस महोत्सव के बारे में जानकारी दी. हवामान परिवर्तन के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शालेय विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया पुणे क्लाइमेट वॉरियर उपक्रम का यह तीसरा वर्ष है. इस साल के उपक्रम में मराठी, हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू माध्यमों की करीब 80 स्कूलों के लगभग 40,000 विद्यार्थी उत्साह से भाग लेते हैं. इस आयोजन में जंगल के रक्षक, कचरे से संपत्ति, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और स्थायी भविष्य जैसे विषयों पर फैशन शो, पोस्टर प्रतियोगिता, नृत्य, पथनाट्य और पर्यावरण गीतों का प्रदर्शन, कापड़ी पिशवी रंगने की कार्यशाला, टेरारियम निर्माण कार्यशाला, स्कूलों और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थाओं के स्टॉल्स, पर्यावरण से जुड़ी वस्तुओं की बिक्री, और अनुज खरे और सतीश खाड़े द्वारा ‘सीमेंट के दूसरी ओर- पुणे का वन्य वैभव' और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज पर्यावरण संरक्षण के प्रणेता' विषय पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे.