‌‘जीतो जॉब्स‌’ द्वारा अप्रैल में होगा नेशनल जॉब्स फेयर

कुल 10,008 जॉब्स देने का है लक्ष्य ः भारत के युवाओं को अच्छा रोजगार देकर सक्षम बनाने का संकल्प

    15-Jan-2025
Total Views |
 
g1
 
 
 
बिबवेवाड़ी, 14 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
जीतो जॉब्स की ओर से अप्रैल में नैशनल जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य पूरे भारत में 10008 युवाओं को जॉब्स उपलब्ध कराना है. जीतो जॉब्स एपेक्स कमेटी की बैठक शनिवार (11 जनवरी) को जीतो के मुंबई स्थित मुख्यालय में हुई, यहां युवाओं को अच्छे जॉब्स के माध्यम से सक्षम बनाने का संकल्प लिया गया.बैठक के बारे में जानकारी देते हुए जीतो जॉब्ज के एपेक्स नेशनल सेक्रेटरी संतोष जैन ने बताया कि दिनभर चली इस बैठक में सभी के द्वारा 2 साल के रोडमैप पर चर्चा की गई. जीतो जॉब्स के एपेक्स चेयरमैन विनोदकुमार जैन, निश्चल जैन, अजीत भंडारी समेत पूरे भारत से 60 से अधिक समिति सदस्यों ने भाग लिया. जीतो जॉब्स की ओर से बताया गया कि पूरे भारत में 10,008 जॉब्स देने का हमारा लक्ष्य है. युवाओं तक इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचे, इस पर बैठक में गहरा चिंतन किया गया. जीतो जॉब्स द्वारा यह आयोजन युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है. जिसके माध्यम से युवाओं को सक्षम बनाया जाएगा. गौरतलब है कि देश के लगभग 70 शहरों में जीतो का अच्छा कार्य चल रहा है. 50 हजार से ज्यादा सदस्य इस संगठन से जुड़े हुए हैं.
 
 
युवा सक्षम होंगे तो धर्म भी और आगे बढ़ेगा
 
g1
 
 
 
 
हम इस बात पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं कि युवाओं को अच्छी जॉब्स और अच्छा वेतन मिले. हमारा मकसद सेवा का है. जीतो जॉब्स के माध्यम से हम युवाओं की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं. अगर युवा सक्षम होंगे तो धर्म और आगे बढ़ेगा. जीतो जॉब्स के माध्यम से हम ऐसा कार्य करना चाहते हैं, जिससे युवाओं का जीवन, उसका परिवार सक्षम होगा. इसी माध्यम से धर्म और आगे बढेगा.
- विजय भंडारी, एपेक्स चेयरमैन, जीतो
 
 
‘जीतो जॉब्स‌’ एक सेवा कार्य है
 
 
g1
 
  
युवाओं के कैरियर को अच्छी दिशा मिले, उन्हें सक्षम बनाने के साथ उनका भविष्य भी अच्छा हो, इस उद्देश्य से जीतो जॉब्ज की टीम पूरे भारत में अच्छा काम करेगी. मैं एपेक्स चेयरमैन विजयजी भंडारी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे जीतो एपेक्स के नेशनल सेक्रेटरी की भूमिका में काम करने के लिए प्रेरित किया. देशभर के लाखों लोगों को जोड़ने का प्रयास हम इस माध्यम से करेंगे.जीतो जॉब्स यह मैं सेवा कार्य मानता हूं. सेवा, ज्ञान और आर्थिक उन्नति यह जीतो के मुख्य लक्ष्य हैं.
 
- संतोष जैन, जीतो जॉब्स के नेशनल एपेक्स सेक्रेटरी