भारतीय माैसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री माेदी ने कहाप्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी मंगलवार काे भारतीय मंडपम में आयाेजित भारतीय माैसम विभाग (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने कहा आईएमडी के विकास, उसके महत्व और चुनाैतियाें के बारे में बात की. पीएम ने कहाआज माैसम से जुड़ी सारी अपडेट वाॅट्सएप पर मिल जाती है.पिछले 10 सालाें में कई साइक्लाेन आए, लेकिन हमने जनहानि काे जीराे या सबसे कम करके दिखाया. पिछली सरकाराें में जब ऐसी प्राकृतिक आपदाओं में हजाराें जानें जाती थीं ताे उसे नियति कहकर टाल दिया जाता था. किसी भी देश के वैज्ञानिक संस्थानाें की प्रगति साइंस के प्रति उसकी जागरूकता काे दिखाती है.
वैज्ञानिक संस्थाओं में रिसर्च और इनाेवेशन नए भारत के टेंपरामेंट का हिस्सा है. इसलिए पिछले 10 सालाें में आईएमडी के इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नाेलाॅजी में विस्तार हुआ है. ऑटाेमेटिक वेदर स्टेशन, रनवे वेदर माॅनिटरिंग सिस्टम, डिस्ट्रिक्ट वाइज रेनफाॅल माॅनिटराइजेशन ऐसे अनेक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जाेड़े गए हैं. माैसम विज्ञान काे भारत की स्पेस टेक्नाेलाॅजी और डिजिटल टेक्नाेलाॅजी का फायदा मिल रहा है.आज देश के पास अंटार्कटिका में मैत्रेयी और भारती नाम के दाे मेट्राेलाॅजिकल ऑब्जर्वेटरी हैं. पिछले साल अर्थ और अरुणिका नाम के सुपर कंप्यूटर शुरू किए गए हैं. इससे माैसम विभाग की विश्वसनीयता पहले से ज्यादा बढ़ी है.