शनिवार पेठ, 15 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा जय गणेश पालकत्व योजना के अंतर्गत 370 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर का आयोजन शनिवार पेठ स्थित नवीन मराठी स्कूल के परिसर में किया गया. शिविर के उद्घाटन के अवसर पर धोंडुमामा साठे मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा सोलंकी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, डॉ. संजीव डोले सहित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. शिविर के दौरान 212 विद्यार्थियों ने नेत्र परीक्षण तथा 246 विद्यार्थियों ने दंत परीक्षण कराया.डॉ. मनीषा सोलंकी ने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो सक्षम नागरिक तैयार किए जा सकेंगे. जय गणेश विद्यार्थी पालकत्व योजना के तहत नियमित स्वास्थ्य जांच कर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही संस्कार वर्ग के माध्यम से सुसंस्कारित नागरिकों का निर्माण भी किया जा रहा है. महेश सूर्यवंशी ने बताया कि इन बच्चों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी रखा जाता है. बच्चों को आहार के साथ-साथ व्यायाम भी करना चाहिए. इस शिविर में बच्चों को मानसिक तनाव को प्रबंधित करना भी सिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का 185 अस्पतालों के साथ अनुबंध है और इसके माध्यम से मरीजों की सेवा का कार्य निरंतर जारी है.