बिबवेवाड़ी, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की केंद्रीय समिति सदस्य (सेंट्रल काउंसिल मेंबर-सीसीएम) के लिए पुणे से सीए चंद्रशेखर चितले को लगातार तीसरी बार निर्वाचित किया गया है. वहीं, विभागीय समिति (रीजनल काउंसिल मेंबर-आरसीएम) के रूप में सीए रेखा धामणकर, सीए अभिषेक धामणे और सीए राजेश अग्रवाल पहली बार चुने गए हैं.
इस बार पुणे शाखा से एक सीसीएम और तीन आरसीएम निर्वाचित हुए हैं. हाल ही में संपन्न हुए 26वें सेंट्रल काउंसिल और 25वें रीजनल काउंसिल के चुनाव 2025-2029 की अवधि के लिए हुए. पश्चिम क्षेत्र में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा की शाखाएं शामिल हैं. नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन पुणे आईसीएआई की चेयरमैन सीए अमृता कुलकर्णी ने किया.