वैम्निकॉम ने मनाई 58वीं वर्षगांठ

    18-Jan-2025
Total Views |
 

 svdv 
 
 
पुणे, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्था (वैम्निकॉम) में बुधवार (15 जनवरी) को 58वीं वर्षगांठ मनाई गई. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रेमनाथ वेणुगोपालन, सिंजेन्टा फाउंडेशन इंडिया के निदेशक राजेंद्र जोग, ऑटोमेटन के सीईओ भूषण मुथियन और वैम्निकॉम की निदेशक डॉ. हेमा यादव उपस्थित थे. इस अवसर पर वैम्नीकॉम और सिंजेन्टा फाउंडेशन के बीच ऐतिहासिक सहयोगात्मक साझेदारी की भी घोषणा की गई. इस साझेदारी के अंतर्गत, एक पायलट प्रोजेक्ट भारत-बैंकर भी शुरू किया गया. एनसीएल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रेमनाथ वेणुगोपालन ने एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर जानकारी प्रदान की. वेणुगोपालन ने सहकारी क्षेत्र के भीतर व्यवसाय से संबंधित समस्याओं और भारत में सहकारी क्षेत्र के सामने आने वाली समस्याओं के समाधान में नवाचार की भूमिका पर बल देते हुए सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया.