‌‘असली शिवसेना उद्धव की‌’ बयान गड़बड़ी में दिया

आखिरकार भाजपा में शामिल नगरसेवक विशाल धनवड़े ने लिया यूटर्न

    18-Jan-2025
Total Views |
 
aaaa
   
पुणे, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
भाजपा में शामिल होने के बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के पांच पूर्व नगरसेवकों ने यह बयान देकर सनसनी फैला दी थी कि सच्ची शिवसेना उद्धव ठाकरे की ही है. इस बयान पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने तीव्र आपत्ति जताई. आखिरकार, भाजपा के वरिष्ठ नेता और उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दोनों गुटों के नेताओं के बीच समझौता करवाया. हाल ही में भाजपा में शामिल हुए उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक विशाल धनवड़े, बाला ओसवाल, पल्लवी जावले, संगीता ठोसर और प्राची अल्हाट ने पत्रकार-वार्ता में यह बयान दिया था.
 
इस बयान के बाद, शिंदे गुट की शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. शिवसेना के मंत्री उदय सामंत ने इन नगरसेवकों पर सख्त टिप्पणी करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष से मांग की कि महायुति में मतभेद पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. इस बीच, महायुति में दरार न बढ़े, इसे सुनिश्चित करने के लिए मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विशाल धनवडे और शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख नाना भानगिरे को बातचीत के लिए बुलाकर समझौता करवाया. पूर्व नगरसेवक विशाल धनवड़े ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में सच्ची शिवसेना कौन सी है, इस पर पूछे गए सवाल का जवाब मैंने अनजाने में ‌‘उद्धव ठाकरे‌’कह दिया.
 
अगर इससे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं माफी मांगता हू्‌ं‍. महायुति में हम सभी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के प्रति हमारे मन में असीम प्रेम, सम्मान और वेिशास है. शिवसेना शहर प्रमुख नाना भानगिरे ने कहा कि धनवड़े द्वारा किए गए स्पष्टीकरण के बाद हमारे मन में उनके या भाजपा में हाल ही में शामिल हुए शिवसेना (उद्धव गुट) के नगरसेवकों के प्रति कोई आपत्ति नहीं है. राज्य के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने हमें एकजुट करने का काम किया, इसके लिए हम उनके आभारी हैं. पुणे शहर के विकास के लिए हम महायुति के रूप में मिलकर काम करेंगे.