शहर के विकास में क्रेडाई का बड़ा योगदान : मुरलीधर मोहोल

क्रेडाई-पुणे मेट्रो प्रॉपर्टी एक्स्पो - 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा

    19-Jan-2025
Total Views |
 
efgrg
 
पुणे, 18 जनवरी (आ. प्र.)

क्रेडाई-पुणे मेट्रो प्रॉपर्टी एक्स्पो 2025 पुणे के विकास की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. पुणे के विकास में क्रेडाई का बडा योगदान है. पुणे की वर्तमान जनसंख्या 7 मिलियन है. आने वाले वर्षों में इसमें वृद्धि होगी. सकारात्मक पहलों का समर्थन करके, पुणे के भविष्य को उज्ज्वल बनाना तथा यातायात की भीड़भाड़ और बुनियादी ढांचे में सुधार जैसी चुनौतियों का समाधान करना संभव होगा. ऐसा केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा. क्रेडाई-पुणे मेट्रो की 23वीं वार्षिक संपत्ति प्रदर्शनी, पुणे प्रॉपर्टी एक्स्पो 2025 का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरली मोहोल ने किया, इस अवसर पर वे बोल रहे थे. पुणे के कृषि महाविद्यालय मैदान में आयोजित यह प्रदर्शनी 19 जनवरी, 2025 तक चलेगी. प्रदर्शनी का उद्देश्य घर खरीदारों और निवेशकों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे किफायती लक्जरी घरों, एनए भूखंडों से लेकर प्रीमियम भूखंडों तक विभिन्न प्रकार की अचल संपत्ति विकल्पों का पता लगा सकें. इस कार्यक्रम में 55 से अधिक विश्वसनीय डेवलपर्स एक साथ आएंगे, जो पुणे पीसीएमसी और पीएमआरडीए प्रभागों में 400 से अधिक रेरा पंजीकृत परियोजनाओं का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीष जैन, अरविंद जैन, प्रबंध समिति सदस्य कपिल गांधी, पुनीत ओसवाल और अनूप ज़मतानी उपस्थित थे.
 
ट्रैफिक समस्या कम करना प्रमुख उद्देश्य

मंत्री मोहोल ने बताया कि, हमारी वर्तमान प्राथमिकताएं नई सड़कें, बुनियादी ढांचे का निर्माण, यातायात की भीड़ को कम करना और हवाई अड्डे का विकास करना हैं. हर साल एक लाख नए मकान बनने के कारण, बढ़ते शहरीकरण के कारण शहर के बुनियादी ढांचे पर भारी दबाव पड़ रहा है. जलापूर्ति की चुनौतियों से निपटने के लिए हम 1,800 कि. मी. नई जल पाइपलाइनें और जल मीटर लगाने पर काम कर रहे है.
 
क्रेडाई पुणे मेट्रो को सरकार और नीति निर्माताओं के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल के साथ उपयोगी बातचीत हुई. जिसमें पर्यावरण मंजूरी, तीव्र मेट्रो विस्तार से संबंधित मजदूरी, सहकारी आवास क्षेत्र में कानूनों में संशोधन और पुणे में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के निर्माण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
- रणजीत नाइकनवरे, अध्यक्ष, क्रेडाई पुणे मेट्रा