कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मुंबई शहर ने जमाया कब्जा

महिला वर्ग में पुणे ग्रामीण ने छत्रपति शिवाजी महाराज कप जीता ः अजित पवार के हाथों पुरस्कार वितरित

    20-Jan-2025
Total Views |
 
aaa
 
   
बारामती, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महाराष्ट्र राज्य क्रीड़ा और युवा सेवा संचालनालय, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी एसोसिएशन और पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 23वीं छत्रपति शिवाजी महाराज कप वरिष्ठ पुरुष और महिला कबड्डी प्रतियोगिता के अंतिम दिन शाम के सत्र में हुए मुकाबलों में पुरुष वर्ग में मुंबई शहर पूर्व और महिला वर्ग में पुणे ग्रामीण की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों किया गया. इस मौके पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष वेिशास देवकाते, संभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, खेल उपनिदेशक युवराज नाइक, संभागीय अधिकारी वैभव नावडकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल, राज्य बैंक के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर, सुहास मापारी, महाराष्ट्र राज्य कबड्डी एसोसिएशन के सचिव बाबूराव चांदेरे, जिला खेल अधिकारी महादेव कसगांवडे, तहसील खेल अधिकारी महेश चावले, दादा देवकाते, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रविंद्र देसाई, मुख्य निर्णायक सदानंद मांजलकर, सह-निर्णायक अनिल यादव, पुणे जिला कबड्डी एसोसिएशन के कार्याध्यक्ष दत्तात्रेय कलमकर, सचिव दत्तात्रेय झिंजुर्डे, अर्जुन पुरस्कार विजेता शांताराम जाधव, शकुंतला खटावकर और माया आक्रे आदि उपस्थित थे.
 
 
 

aaa 
 
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों में जीतने की खेलभावना होनी चाहिए और उन्हें अपनी सर्वोत्तम क्षमता से खेलना चाहिए्‌‍. उन्होंने कहा कि बारामती के लोगों को कला, खेल, सांस्कृतिक और साहित्यिक क्षेत्रों में खुशी मिलनी चाहिए, और इस दिशा में उनका हमेशा प्रयास रहता है. पुरुष वर्ग : पुणे ग्रामीण बनाम मुंबई शहर पूर्व पुरुषों के फाइनल मुकाबले में मुंबई शहर पूर्व ने पुणे ग्रामीण को 35-31 से हराकर छत्रपति शिवाजी महाराज कप पर कब्जा कर लिया. मध्यांतर तक मुंबई शहर पूर्व ने 17-9 की बढ़त बना रखी थी.
 
मुंबई शहर पूर्व के प्रणय राणे और शार्दुल पाटिल के दमदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई, जबकि संकेत सावंत ने बेहतरीन डिफेंस का प्रदर्शन किया. पुणे ग्रामीण के अक्षय सूर्यवंशी, अजित चौहान और जीवन डोंबले ने जोरदार प्रतिरोध किया, जबकि स्वप्नील कोली ने महत्वपूर्ण पकड़ बनाई. महिला वर्ग : पुणे ग्रामीण बनाम मुंबई शहर पश्चिम महिलाओं के फाइनल में पुणे ग्रामीण ने मुंबई शहर पश्चिम को 37-28 से हराकर खिताब अपने नाम किया. मध्यांतर तक पुणे ग्रामीण की टीम 20-15 से आगे थी. शुरुआत में पुणे ग्रामीण की खिलाड़ी लड़खड़ाई थीं, लेकिन सलोनी गजमल और निकिता पडवल के आक्रामक खेल ने टीम को संभाला और जीत दिलाई्‌‍. रेखा सावंत ने मुंबई शहर पश्चिम की कप्तान सोनाली शिंगटे को आउट कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई्‌‍. मुंबई शहर पश्चिम की सोनाली शिंगटे ने अकेले दम पर कड़ा मुकाबला किया, जबकि पूर्णिमा जेधे और साधना वेिशकर्मा ने अच्छा डिफेंस किया.