मनपा चुनाव जीतने पूरी ताकत झाेंक दें

    20-Jan-2025
Total Views |
 
 

pawar 
 
शिर्डी में पार्टी के अधिवेशन के समापन पर कार्यकर्ताओं से अजित पवार का आह्वानशिर्डी में पार्टी पार्टी के राज्यस्तरीय अधिवेशन के समापन के दाैरान एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की मनपा चुनाव जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झाेंक दें.उन्हाेंने कहा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का भविष्य उज्जवल है, घरघर जाकर प्रचार करें, कार्यकर्ता- नेता सुबह जल्दी उठकर लाेगाें का काम कर उनकी समस्याएं सुलझाए.आने वाला समय एनसीपी पार्टी का हाेना चाहिए. अजित पवार ने कहा की मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं काे चुनाव में अवसर मिलेगा, उन्हाेंने डिप्टी सीएम ने धनंजय मुंडे के भाषण की भी तारीफ की साथ ही लाड़की बहीण याेजना जारी रहने का आश्वासन भी दिया.
 
एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार ने एक सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी काे याद रखना चाहिए कि आने वाला समय एनसीपी पार्टी का हाेना चाहिए. उचित याेजना से हमें आगामी स्थानीय सरकार के चुनावाें में निश्चित रूप से लाभ हाेगा. शिर्डी के सम्मेलन में अजित पवार ने कार्यकर्ताओं कायह सुझाव भी दिया कि पार्टी काे आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता तेजी से काम करना शुरू कर दें. उन्हाेंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी का विचार हर घर तक पहुंचना चाहिए. वहीं इस माैके पर बाेलते हुए अजित पवार ने भी धनंजय मुंडे के भाषण की सराहना की.आगामी स्थानीय स्वशासन चुनावाें के मद्देनजर शिर्डी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दाे दिवसीय सम्मेलन आयाेजित किया गया.
 
सत्र का समापन पार्टी अध्यक्ष अजित पवार के भाषण के साथ हुआ.इस सत्र में पार्टी अध्यक्ष अजित पवार समेत एनसीपी नेताओं ने आगामी स्थानीय प्रशासनिक चुनाव चुनाव काे लेकर पार्टी नेताओं समेत पदाधिकारियाें और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया. पार्टी के आगे बढ़ने की पृष्ठभूमि में शिर्डी में एक कैंप का आयाेजन किया गया. वैसे ताे सभी नेताओं काे सुबह जल्दी काम शुरू कर देना चाहिए. अजित पवार ने कहा, सभी काे इस पर ध्यान देना चाहिए. आगामी नगरपालिका और जिला परिषद चुनावाें के अवसर पर, जाे लाेग उम्मीदवारी के लिए दाैड़ने के लिए उत्सुक हैं या पार्टी पदाें के लिए उत्सुक हैं. उन्हें कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए. उन्हाेंने कहा कि उम्मीदवाराें काे प्रत्येक अनुभाग के लिए एक जिम्मेदार कार्यकर्ता का चयन करना चाहिए.