नारायण पेठ, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पटाखों की जोरदार आतिशबाजी, ढोल- ताशों की गूंज, जलेबी वितरण का आयोजन और हाथ में झंडा लेकर जोरदार नारेबाजी अजित दादा जिंदाबाद! के उद्घोष के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पुणे और बीड़ के पालकमंत्री पद पर नियुक्ति के अवसर पर सोमवार को भव्य जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक- दूसरे को खास ‘साजूक घी' की जलेबी खिलाकर इस खुशी का इजहार किया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पुणे और बीड़ जिलों के पालकमंत्री पद पर नियुक्ति के उपलक्ष्य में सोमवार को गुप्ते मंगल कार्यालय में जश्न का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के शहराध्यक्ष दीपक मानकर, कार्याध्यक्ष प्रदीप देशमुख, पूर्व महापौर दत्तात्रय धनकवड़े, रुपाली ठोंबरे, बाबासाहेब पाटिल, सतीश म्हस्के और दत्ता सागरे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. यहां दीपक मानकर ने कहा कि अजित पवार के दो जिलों के पालकमंत्री बनने से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी. पुणे और बीड़ के लिए उनकी नियुक्ति स्वागतयोग्य है. प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ है. शहर की यातायात संबंधी समस्याओं को सुलझाने में वे कारगर साबित होंगे. साथ ही, कार्यकर्ताओं को विभिन्न शासकीय समितियों पर नियुक्ति देने का काम भी वे करेंगे, ऐसी उम्मीद है. मनपा चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पवार ने चुनाव महायुति के साथ लड़ने का निर्णय लिया है, लेकिन हमें स्वतंत्र चुनाव लड़ने की भी तैयारी रखनी चाहिए. पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी होगी. प्रदीप देशमुख ने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमें 7-8 बार जश्न मनाने का मौका मिला है और भविष्य में ये अवसर और भी बढ़ेंगे. हमारी यह इच्छा है कि वे मुख्यमंत्री बनें. हालांकि, पदों का मिलना जारी रहेगा, लेकिन पवार साहब को अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. वे अपनी सेहत की परवाह किए बिना कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की चिंता करते हैं. हमें उनका समय बचाने और उन्हें महाराष्ट्र और देश के लिए कार्य करने का प्रोत्साहन देना चाहिए.