महापेक्स के मद्देनजर जीपीओ में डाक चौपाल कार्यक्रम संपन्न

    21-Jan-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
 
पुणे,20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )
 
14वीं महापेक्स राज्यस्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 22 से 25 जनवरी, तक मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित की जाएगी. इस वर्ष की थीम, संग्रह करें, जुड़ें, जश्न मनाएं : डाक टिकटों का उत्सव; रचनात्मकता, संस्कृति और डाक टिकटों की आकर्षक दुनिया का एक असाधारण उत्सव मनाने का निश्चय किया हैं. उपरोक्त के साथ-साथ पुरंदर किले से पुणे शहर तक आयोजित ई-बाइक रैली को ध्यान में रखते हुए, पुणे जीपीओ परिसर में वरिष्ठ पोस्टमास्तर पी. ई. भोसले की अध्यक्षता में कर्मचारियों द्वारा एक डाक चौपाल गतिविधि का आयोजन शनिवार को किया गया.
 
उक्त गतिविधि के उद्घाटन समारोह में कुछ जाने-माने गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और जनता को संबोधित किया. बी. जे. मेडिकल कॉलेज और ससून जनरल अस्पताल के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ. संजय वोहरा और पुणे क्षेत्र के एपीएमजी अविनाश पाखरे ने उपस्थित दर्ज करवा कर समारोह की शोभा बढ़ाई. कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी कर्मचारी/जनता ने डॉ. संजय वोहरा के संक्षिप्त भाषण से शोभा बढ़ाई, जिसमें उन्होंने डाक विभाग द्वारा सभी आवश्यक सेवाओं को इतनी कम दरों पर और साथ ही इतनी उच्च दक्षता के साथ प्रदान किए जाने की जानकारी दी.
 
साथ ही डाक विभाग की अन्य सभी सेवाओं के बारे में अविनाश पाखरे ने जानकारी दी. पुणे शहर भर से 5 से 70 वर्ष की आयु के उत्साही फिलैटलिस्टों को उक्त गतिविधि में आमंत्रित किया गया था और पुणे जीपीओ परिसर में उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को पुणे मुख्यालय के कर्मचारियों द्वारा महापेक्स के बारे में जानकारी दी गई. फिलैटलिक ब्यूरो में आए सभी लोगों ने टिकटों और कवरों के बारे में गहरी रुचि दिखाई और महापेक्स जैसे आयोजनों की सराहना भी की. महापेक्स के संबंध में आयोजित ई-साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालक भी उक्त गतिविधि में शामिल हुए और पुणे मुख्यालय के कर्मचारियों द्वारा आम आदमी को प्रदान की गईं सेवाओं के प्रति बहुत संतुष्टि दिखाई. कार्यक्रम स्थल पर आए सभी लोगों को पुणे मुख्यालय के फिलैटलिक ब्यूरो में बचत बैंक सुविधाओं, आधार सुविधाओं,
 
सभी टिकटों की जानकारी, विशेष कवर, विशेष निरस्तीकरणके संबंध में सेवाएं प्रदान की गईं. पुणे मुख्यालय के कर्मचारियों ने आरडी, टीडी, एमआईएस, एसबी आदि से संबंधित 300 से अधिक खाते खोलकर जनता को सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें सभी लोगों ने डाक विभाग द्वारा दिए जाने वाले आकर्षक रिटर्न के कारण अपनी मेहनत की कमाई का निवेश किया. लोगों ने उक्त गतिविधि में 50 से अधिक लेन देन के साथ आधार खोलने/अपडेट करने की सुविधाओं का भी लाभ उठाया. इन सेवाओं का लाभ उठाने वाले सभी लोगों ने सेवाओं की विविधता के कारण जीपीओ के वरिष्ठ पोस्टमास्टर पी.ई. भोसले ने पुणे प्रधान कार्यालय के प्रति आभार व्यक्त किए तथा वरिष्ठ पोस्टमास्टर ने आश्वासन दिया कि, जनता के लिए सेवाओं की आसानी के साथ-साथ समाज की बेहतरी के लिए निकट भविष्य में इसी तरह की डाक चौपाल गतिविधियां लगातार आयोजित की जाएंगी.