पुणे विभाग में बीस लाख घर बनाने का लक्ष्य

ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने पत्रकार-वार्ता में दी जानकारी

    21-Jan-2025
Total Views |
 
gore
 
 
 
पुणे, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की आवास योजना के तहत पुणे विभाग के पांच जिलों में बीस लाख घरों का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सौ दिन में कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया है. इसके लिए योजना और क्रियान्वयन की प्रक्रिया जारी है, यह जानकारी ग्रामविकास मंत्री जयकुमार गोरे ने सोमवार को पत्रकार परिषद में दी. मंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने आज पुणे विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में ग्रामविकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवले, विभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार, राज्य ग्रामीण गृहनिर्माण प्रकल्प के संचालक डॉ. राजाराम दिघे, पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजानन पाटिल, सातारा जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी याशनी नागराजन, सांगली जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तृप्ति घोडमिसे, कोल्हापुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. कार्तिकेयन, उपायुक्त (विकास) विजय मुलीक सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
 
इस मौके पर ढवले ने महा आवास अभियान 2024-25 के अंतर्गत पुणे विभाग स्तर की कार्यशाला में अधिकारियों को मार्गदर्शन किया. गोरे ने प्रत्येक जिले में विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और अधिकारियों की समस्याओं को समझा. गोरे ने कहा, जो लोग घर चाहते हैं, उनकी सूची तैयार की जाए. जो खुद की जमीन नहीं रखते लेकिन घर चाहते हैं, उनकी भी सूची बनाई जाए्‌‍. इसके लिए पुनः सर्वेक्षण किया जाएगा. उनके लिए सरकारी जमीन, गायरान जमीन और आवश्यकता पड़ने पर निजी जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वहां पर दो-तीन मंजिला इमारतें बनाकर नागरिकों को इस योजना के तहत घर दिए जा सकें. उन्होंने यह भी बताया कि लखपति दीदी योजना के अंतर्गत दस लाख घरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
 
भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा
 
कुछ जगहों पर घरकूल योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतें आई ह्‌ैं‍. इस योजना में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा. पंचायत समिति के बाहर एक बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें मेरा मोबाइल नंबर होगा, जिससे लोग सीधे मुझसे शिकायत कर सकते हैं. गरीबों से पैसे लेकर उन्हें रोकने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, ऐसा सख्त संदेश जयकुमार गोरे ने दिया.