स्वारगेट-कात्रज रूट पर दो और मेट्रो स्टेशन बनाए

नगरविकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने पुणे मेट्रो परियोजना की समीक्षा बैठक में कहा

    21-Jan-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
शिवाजीनगर, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे मेट्रो के स्वारगेट-कात्रज अंडरग्राउंड रूट को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इसकी निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस 5.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर केवल 3 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे. क्षेत्र की जनसंख्या घनत्व को देखते हुए ये स्टेशन अपर्याप्त हो सकते हैं. इसी वजह से जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक और स्टेशन प्रस्तावित किया गया था. अब नगरविकास राज्यमंत्री माधुरी मिसाल ने सोमवार को पुणे मेट्रो के कामकाज और आगे की योजनाओं की समीक्षा करते हुए इस मार्ग पर 2 और स्टेशन बनाने के निर्देश दिए. महामेट्रो के सिविल कोर्ट स्थित मुख्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डिकर, निदेशक अतुल गाडगिल, डॉ. हेमंत सोनवणे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
 
समीक्षा के बाद माधुरी मिसाल ने बताया कि स्वारगेट से कात्रज मार्ग की निविदा प्रक्रिया चल रही है. 5.5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर डीपीआर में केवल 3 स्टेशन प्रस्तावित थे. बालाजीनगर और धनकवड़ी जैसे क्षेत्रों की जनसंख्या घनत्व को देखते हुए यह स्टेशन अपर्याप्त हो सकते हैं. इसलिए बालाजीनगर और सहकारनगर- बिबवेवाड़ी में 2 और स्टेशन बनाने के निर्दे श दिए गए हैं. स्वारगेट पर बनेगा मल्टीमोडल हब माधुरी मिसाल ने बताया कि यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. स्वारगेट में मल्टीमोडल हब विकसित करने का सुझाव दिया गया है. इसमें मेट्रो, एसटी महामंडल और पीएमपी को एक साथ जोड़कर यात्रियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
 
इसके साथ ही, एकीकृत टिकटिंग प्रणाली लागू करने के लिए आवश्यक बदलाव किए जाएंगे. ट्रांसपोर्ट मैपिंग का काम जारी माधुरी मिसाल ने जानकारी दी कि शहर में सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते समय नागरिकों को असुविधा न हो, इसके लिए ट्रांसपोर्ट मैपिंग का कार्य शुरू किया गया है. मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड और रिक्शा स्टैंड की जानकारी एकत्र की जा रही है. इस सर्वेक्षण के बाद नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए उपयोगी सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी.