प्रॉपर्टीधारकों की समस्याएं हल करने प्रतिबद्ध ः महेश लांडगे

चिखली-मोशी-चऱ्होली-पिंपरी-चिंचवड सोसायटी फेडरेशन के महासम्मेलन में विधायक ने कहा

    21-Jan-2025
Total Views |
 
landge
 
 
 
 
पिंपरी, 20 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 मेरे संघर्ष के दौरान सोसायटी के प्रॉपर्टीधारकों ने मेरा साथ दिया. उनकी समस्याओं और परेशानियों को हल करने के लिए हमेशा प्राथमिकता दी जाएगी. रक्त से रिश्ते न होते हुए भी एक प्यार भरा रिश्ता बना है. विधानसभा चुनाव में सोसायटी के प्रॉपर्टीधारकों की मदद से ही मैं ‌‘हैट्रिक‌’ जीत सका. इस बारे में मैं उनके के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, ऐसी भावनाएं भाजपा नेता और विधायक महेश लांडगे ने व्यक्त कीं. चिखली-मोशी-चऱ्होलीपिंपरी- चिंचवड सोसायटी फेडरेशन के माध्यम से शहर के सोसायटीधारकों के लिए ‌‘महासम्मेलन-2025‌’का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक लांडगे बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री गिरीश प्रभुणे, सोसायटी फेडरेशन के अध्यक्ष संजीवन सांगळे सहित फेडरेशन के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में प्रॉपर्टीधारक उपस्थित थे.
 
खास बात यह थी कि ‌‘जय-जय महाराष्ट्र माझा. महाराष्ट्र गीत गाकर विधायक महेश लांडगे ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. पद्मश्री गिरीश प्रभुणे ने अपने संबोधन में फेडरेशन के कार्य और उनकी एकता की सराहना की. प्रभुणे ने कहा कि चिंचवड में क्रांतिवीर चाफेकर स्मारक समिति के माध्यम से शोषित और वंचित वर्ग के लिए काम किया जाता है. इस शहर ने ऐसे वर्गों के लिए बड़ा काम किया है. चोरी करने वाले बच्चे आज पढ़ाई करते हैं, बड़े होते हैं और इस शहर की दानशीलता दिखती है.
 
सोसायटी फेडरेशन के अध्यक्ष संजीवन सांगले ने कहा कि चिखली-मोशी सोसायटी फेडरेशन के माध्यम से इस क्षेत्र के प्रॉपर्टी धारकों की समस्याओं को हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. उपयोगकर्ता शुल्क नागरिकों पर थोपे जा रहे थे, इस पर फेडरेशन ने विरोध किया. विधायक महेश लांडगे का सहयोग इस विरोध को मजबूत बना. उनके माध्यम से यह शुल्क रद्द हुआ. ऐसी कई नागरिकों से जुड़ी समस्याओं का समाधान फेडरेशन के माध्यम से किया जा रहा है. इसके लिए क्षेत्र के विधायक का मजबूत समर्थन आवश्यक है. इसलिए यह राजनीतिक फेडरेशन नहीं होने के बावजूद पूरा फेडरेशन हमेशा विधायक लांडगे के साथ खड़ा है. आने वाले समय में पार्किंग, सड़क, पानी, डेवलपर्स और सोसायटी के प्रॉपर्टी धारकों के मुद्दों को हल करने के लिए फेडरेशन के माध्यम से काम किया जाएगा.