पुणे, 21 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )
वेिश हिंदी दिवस के अवसर पर विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे को ख क्षेत्र से उत्कृष्ट हिंदी गृह पत्रिका के प्रकाशन का पुरस्कार दिया गया है. जवाहर लाल नेहरू भवन, विदेश मंत्रालय, नई दिल्ली में 13 जनवरी को आयोजित समारोह में भारत स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालयों से आये प्रतिनिधियों के साथ-साथ जापान, कोरिया, श्रीलंका, चीन, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, पोलैंड, सीरिया, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान सहित कई देशों के हिंदी विद्वानों और छात्रों ने भाग लिया. क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे के कार्यालय प्रमुख डॉ. अर्जुन देवरे एवं कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी अमरेश सिंह ने कार्यालय की ओर से जगदीप मजुमदार, सचिव (पूर्व), विदेश मंत्रालय से स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र प्राप्त किया. ज्ञातव्य है कि हिंदी बोले ओर लिखे जाने की प्रधानता के आधार पर संपूर्ण भारत को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है- क, ख एवं ग क्षेत्र में से ख क्षेत्र के अंतर्गत राज्य एवं संघ क्षेत्र आते हैं जहां की मातृभाषा हिंदी न होने के बावजूद अधिकतर स्थानों पर हिंदी बोली एवं समझी जाती है.
इसमें गुजरात, महाराष्ट्र और पंजाब राज्य तथा चंडीगढ़, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली संघ राज्य क्षेत्र आते हैं.
सभी कर्मचारियों के समर्पण एवं लगन का परिणाम
गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत, उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों और सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के लिए प्रख्यात; परंपरा एवं प्रगति के संगम स्थल, पुणे में स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राजभाषा हिंदी, अभिजात भाषा मराठी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संपर्क भाषा के रूप में व्यवहार में आने वाली अंग्रेजी; तीनों भाषाओं को कार्यालय के दैनिक कामकाज में यथोचित स्थान देता है. दै. आज का आनंद से बात करते हुए डॉ. देवरे ने कहा कि यह पुरस्कार कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समर्पण एवं लगन का परिणाम है. इस उपलब्धि से आने वाले समय में सभी कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी.