पाइपलाइनों की मरम्मत हेतु स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी

    22-Jan-2025
Total Views |
 
sra
 
 
पिंपरी, 21 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
  
शहर के विभिन्न भागों में पाइपलाइनों और जलनिस्सारण की पाइपलाइनें डालने, उनकी मरम्मत करने, वर्षा के पानी की लाइन डालने, विभिन्न क्षेत्रों की सड़क की देखभाल, मरम्मत और निर्माण संबंधी कार्यों को प्रशासक शेखर सिंह ने मंगलवार को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी. स्थायी समिति और मनपा सभा की मंजूरी आवश्यक विषयों को प्रशासक शेखर सिंह की मंजूरी के लिए आज की बैठक में रखा गया था.
 
पिंपरी मनपा के मुख्य प्रशासनिक भवन में हुई इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले पाटिल विजयकुमार खोराटे, चंद्रकांत इंदलकर समेत सभी विभागों के प्रमुख और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. प्रभाग संख्या 2, 6, 13, 17, 18, 25 में सड़क की देखभाल और मरम्मत, निर्माण संबंधी कार्यों को प्रशासक सिंह ने मंजूरी दी. प्रभाग 23 थेरगांव में जलनिस्सारण की पाइपलाइन डालने, चऱ्होली मैला शुद्धिकरण केंद्र के अंतर्गत मोशी, डूडूलगांव, चोविसावाड़ी, चऱ्होली, वडमुखवाड़ी क्षेत्रों में जलनिस्सारण प्रणाली में सुधार, भोसरी, लांडेवाड़ी में जलनिस्सारण पाइपलाइन डालने, निगड़ी, साईनाथनगर, यमुनानगर में नालों की ऊंचाई बढ़ाने के विषय को भी प्रशासक सिंह ने मंजूरी दी.
 
कावेरीनगर, वेणुनगर, कस्पटे बस्ती क्षेत्र में पानी की लाइन डालने, पिंपले निलख, वाकड़, ताथवड़े, पुनावले क्षेत्र में वर्षा के पानी की लाइन डालने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों का निरीक्षण करने, मनपा के नए कार्यालयों को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न विषयों को भी प्रशासक सिंह ने मंजूरी दी. स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों का सर्वेक्षण कर जो शौचालय खराब हैं या टूट-फूट का शिकार हो गए हैं, उन्हें ढहा देने और मनपा के थेरगांव स्थित स्कूल की इमारत की चौथी मंजिल बढ़ाने के काम को 2024- 25 के बजट में शामिल करने के विषय को भी प्रशासक सिंह ने मंजूरी दी.