निर्यात घोषणा के बाद शक्कर की कीमतें सौ रुपये

फिलहाल बाजार में कीमत 4,000 रुपए प्रति क्विंटल : देश से 10 लाख टन शक्कर निर्यात की अनुमति राज्य में कारखानों के लिए 3.75 लाख टन का कोटा

    22-Jan-2025
Total Views |
 
vdvdv
गुलटेकड़ी 21 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
केंद्र सरकार ने सोमवार (20 जनवरी) को 10 लाख टन शक्कर के निर्यात की अनुमति देने के अपने फैसले की घोषणा की. इसमें महाराष्ट्र की मिलों को करीब 3 लाख 74 हजार 996 मीट्रिक टन शक्कर के निर्यात कोटा को मंजूरी दी गई है. परिणामस्वरूप, होलसेल बाजार में धारणा तेजी की ओर बढ़ गई है और यहां शक्कर की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर 3,950 से 4,000 रुपये तक पहुंच गई है. देश भर के शक्कर उद्योग संघ पिछले साल से ही केंद्र सरकार से एक्कर निर्यात की अनुमति की मांग कर रहे थे. हालांकि, पहले से ही चर्चा थी कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद कुछ महत्वपूर्ण राज्य विधानसभा चुनावों की पृष्ठभूमि में शक्कर की कीमतों में बढ़ोतरी से बचने के लिए निर्यात के मुद्दे को लगातार टाला जा रहा है. इस बीच, केंद्र में एक बार फिर भाजपा और सहयोगी दलों के सत्ता में आने के बाद बताया जा रहा है कि शक्कर उद्योग संगठनों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के समक्ष इस मांग को जोरदार तरीके से रखा है. एक्कर उद्योग के विशेषज्ञों का मानना है कि चूंकि देश में शक्कर का पर्याप्त स्टॉक है, तथा इससे भी अधिक है, इसलिए अतिरिक्त शक्कर का निर्यात करने से स्थानीय बाजार में कीमतों को आर्थिक स्तर पर स्थिर रखने में मदद मिलेगी. अंततः केंद्र सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया और 10 लाख टन शक्कर के निर्यात की अनुमति दे दी. पिछले सप्ताह पुणे के होलसेल बाजार में एक्स-मिल भाव 3,520 से 3,560 प्रति क्विंटल था. अब वे भाव 3,600 से 3,700 (जीएसटी और किराया अतिरिक्त) तक पहुंच गए हैं. यानी पुणे के होलसेल बाजार में एक्कर की कीमत 3,900 से 4,000 तक पहुंच गई है. कहा जा रहा है कि रिटेल बाजार में शक्कर की कीमत 4,200 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल होगी. विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले समय में ये कीमतें और बढ़ेंगी, या बाजार में बढ़ोतरी जारी रहेगी.

शक्कर बाजार में फिलहाल तेजी रहेगी

एक्कर बाजार में फिलहाल तेजी बनी रहेगी. ऐसा अनुमान है कि नया उत्पाद आने तक एक्कर की कीमतें बढ़ती रहेंगी, अर्थात मिल-एक्स- कीमत 3,800 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाएगी.अगले कुछ दिनों में पुणे के होलसेल बाजार में कीमतें 3,800 से 4,000 (जीएसटी और परिवहन शुल्क अलग) तक होंगी. रिटेल कीमत 43 से 45 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
इथेनॉल उत्पाद को दी जाएगी प्राथमिकता
फिलहाल विदेशी बाजार में कीमत 4,100 रुपये प्रति क्विंटल है. इसलिए शक्कर में कोई मंदी नहीं रहेगी. इस वर्ष 15 से 20 लाख मेट्रिक टन उत्पादन कम रहेगा. इसलिए फिलहाल कीमत में कमी की कोई संभावना नहीं है. इथेनॉल के एमएसपी में 2.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इसलिए, शक्कर फैक्ट्रियां उस उत्पाद को प्राथमिकता देती हैं. परिणामस्वरूप, शक्कर का उत्पादन कम हो जाएगा और कीमतें ऊंची रहेंगी.
- मुकेश गोयल, शक्कर व्यापारी, पुणे

कीमतें स्थिर रहेंगी या थोड़ी बढ़ेंगी

अगले कुछ दिनों में शक्कर मिलें बंद होने लगेंगी. यानी एक्कर का नया उत्पादन नहीं होगा. इस वर्ष शक्कर का उत्पादन और बफर स्टॉक कम है. विदेशों में शक्कर की बहुत मांग है. इसलिए, बाजार में तेजी है. अगले कुछ महीने गर्मियां हैं. इस दौरान शक्कर की मांग बढ़ती रहती है. इसलिए, उम्मीद है कि मौजूदा शक्कर की कीमतें स्थिर रहेंगी या थोड़ी बढ़ेंगी.
- ईश्वर नहार, शक्कर व्यापारी, पुणे