मार्केटयार्ड, 21 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सरकार बनने के बाद दो महीने हो चुके हैं. इस दौरान सरकार ने क्या नीतियां बनाई हैं? हार्वेस्टर की जांच का क्या हुआ? किसानों के फसल बीमा और लाडली बहनों को 2500 रुपये देने का क्या हुआ? बजट में क्या किया जाने वाला है? इन महत्वपूर्ण मुद्दों से राज्य सरकार हमेशा ध्यान हटा रही है और इसके बजाय अन्य सवालों की ओर ध्यान दिया जा रहा है. यह गंभीर आरोप राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्याध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को राज्य सरकार पर लगाए. राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को मार्केटयार्ड स्थित निसर्ग मंगल कार्यालय में हुई.
इस वक्त पत्रकारों से सुप्रिया सुले बोल रही थीं. उन्होंने यह भी सवाल किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी सस्ते में सड़कें बनाते हैं, तो तेजतर्रार महाराष्ट्र सरकार सस्ते में सड़कें क्यों नहीं बनाती? इसके अलावा, उन्होंने यह आरोप लगाया कि सरकार ने इन मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अन्य मुद्दों को प्रमुखता दी है और यह देखा जा रहा है कि राज्य सरकार केवल शक्ति के अधिकार को लेकर काम कर रही है, जबकि सेवा प्रदान करने के बजाय सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
सुले ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दावोस गए हैं, तो वे ही बताएंगे कि कितना निवेश आया है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के निर्णयों का असर न केवल महाराष्ट्र पर, बल्कि देश और दुनिया पर भी होगा. इसके अलावा, उन्होंने सीमाओं पर घुसपैठ को लेकर गंभीर चिंता जताई और कहा कि इस पर कठोर नीति बनानी चाहिए. इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और आर्थिक स्थिति पर काम करना उनकी जिम्मेदारी है. वाल्मिक कराड के बारे में उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में उन्हें ईडी का नोटिस मिला था, लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि उनके खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं.