कोथरूड का भाग्यश्री अपार्टमेंट बना पुणे जिले में पहला सौर अपार्टमेंट !

    23-Jan-2025
Total Views |

 bfbdb
  
शिवाजीनगर, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

कोथरूड स्थित भाग्यश्री अपार्टमेंट सभी घरेलू और सामान्य बिजली कनेक्शनों के लिए छत पर 30 किलोवाट की सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजना स्थापित करके पुणे क्षेत्र का पहला सौर अपार्टमेंट बन गया है. इस अपार्टमेंट में रहने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल शून्य हो गया है और उन्हें 35,000 रुपये का मासिक लाभ हो रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से भी इन उपभोक्ताओं को 5 लाख 54 हजार रुपये की सब्सिडी मिली है. केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हाल ही में भाग्यश्री अपार्टमेंट निवासी आनंद देशपांडे, मंदार देशमुख और सतीश आठवले को सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ शिरोले, महावितरण के मुख्य अभियंता राजेंद्र पवार, अधीक्षक अभियंता सिंहजीराव गायकवाड़ और कार्यकारी अभियंता विजय फुंडे उपस्थित थे.