मंगलमय हो मिलन तुम्हारा

    23-Jan-2025
Total Views |

aaaa


 चि. कुशल - चि.सौ.कां. रितू

बावधन, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणे के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सचिन कन्हैयालाल अग्रवाल व श्रीमती मिताली के सुपुत्र चि. कुशल का शुभविवाह हुबली निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी श्री दिनेश प्रभुदयाल अग्रवाल व श्रीमती अनुराधा की सुपुत्री चि.सौ.कां. रितू के साथ बुधवार की शाम को यहां बावधन स्थित मैरिगोल्ड बैंक्वेट हॉल में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदम्पति को शुभाशीर्वाद देने पुणे तथा हुबली शहरों के उद्योग, व्यापार तथा सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.