सौर पैनल लगाकर पासपोर्ट भवन की पर्यावरण सुरक्षा में सार्थक पहल

    23-Jan-2025
Total Views |
bsdfb

पुणे, 22 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )

अक्षय एवं संपोषणीय हरित ऊर्जा के सर्वश्रेष्ठ विकल्प सौर उर्जा के उपयोग से कार्यालय को गुणवत्तापरक बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे ने बाणेर-पाषाण लिंक रोड स्थित अपने कार्यालय की बिल्डिंग याने के पासपोर्ट भवन पर सौर पैनल लगाकर पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक पहल की है. 80 किलोवाट क्षमता का यह संयंत्र कार्यालय की अधिकांश विद्युत जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. दै. आज का आनंद से यह जानकारी साझा करते हुए पुणे विभाग के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी डॉ. अर्जुन देवरे ने कहा कि ऊर्जा लागत को कम करने के लिए सौर ऊर्जा एक बेहतरीन एवं टिकाऊ हरित ऊर्जा विकल्प है. इससे सूर्य के प्रकाश जैसे ऊर्जा के मुरत स्रोत का उपयोग करके विद्युत ग्रिड की आपूर्ति पर कार्यालय की निर्भरता कम होगी जिससे बिजली की भी बचत होगी.