पश्चिम रेलवे के कर्मचारी टाटा मुंबई मैराथन में हुए शामिल

    23-Jan-2025
Total Views |
 
vvfbf
 
मुंबई, 22 जनवरी (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे के 150 से अधिक कर्मचारियों ने प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन 2025 में भाग लिया. इस मेगा इवेंट में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने भी 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी की. पश्चिम रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया. इनमें आरपीएफ के महानिदेशक मनोज यादव, पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक कुलदीप जैन, और अन्य शामिल थे. चर्चगेट प्रोमेनेड के पास एक मंच पर पश्चिम रेलवे के आरपीएफ बैंड ने धावकों का उत्साह बढ़ाया और रेलवे में सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सुमधुर गीत बजाए. इस दौड़ में पश्चिम रेलवे के 50 आरपीएफ जवानों की टुकड़ी ने भी भाग लिया, जिसमें 8 महिला आरपीएफ कर्मी भी शामिल थीं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा पश्चिम रेलवे टीम के लिए एक प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने दौड़ की 10 किमी की स्पर्धा में पश्चिम रेलवे टीम का नेतृत्व किया. आरपीएफ कर्मियों ने महिलाओं की सुरक्षा और अतिक्रमण से होने वाले घातक परिणाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मंच का उपयोग किया. यह दौड़ देश के हर कोने में रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ द्वारा की गई कई पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का एक प्रयास है.