पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज

    24-Jan-2025
Total Views |
vdvd
शिवाजीनगर, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क )

शिवाजीनगर स्थित केंद्रीय मधुमक्खी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, में पाच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 20-24 जनवरी तक चलाया जा रहा है. इसमे कुल 22 प्रशिक्षणार्थि ने भी भाग लिया है. इस प्रशिक्षण में प्रत्यक्ष मधुमक्खी के बॉक्स को हैंडलिंग और परिचलन का प्रशिक्षण भी दिया गया है. प्रैक्टिकल, लाइव कॉलोनी दिखाने के लिए एस. तरार और राहुल काले कार्यकारी का भी संस्थान की तरफ से सहयोग प्राप्त हुआ. मौजूदा प्रशिक्षण संचालित करने हेतु प्रशिक्षण टीम एवं सभी युवा पेशेवर ने भी अपना सहयोग दिया. पर्यावरण संतुलन में मधुमक्खी पालन का जो एक महत्व है उसे देखते हुए सभी प्रशिक्षणार्थी अपना समय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण में दे रहे हैं. ये बहुत सरहनीय है. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के उपनिदेशक अभयकुमार जाधव द्वारा किया गया. एवं उन्होंने प्रशिक्षणार्थियो को ग्रामोद्योग की विविध योजनाओं पर मार्गदर्शन किया.