लाल महल को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की दृष्टि से प्रयास किए जाएंगे

मनपा भवन में शिवजयंती पूर्व तैयारी बैठक में अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. ने कहा

    24-Jan-2025
Total Views |
 
bdbf

शिवाजीनगर, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शिवजयंती से पहले लाल महाल की सफाई की जाएगी. शिवजयंती के दिन लाल महल अधिक समय के लिए खुला रखा जाएगा. लाल महाल के मरम्मत कार्य जल्द पूरे किए जाएंगे. मनपा के 75वें स्थापना वर्ष के अवसर पर लाल महाल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की दृष्टि से प्रयास किए जाएंगे. यह प्रतिपादन मनपा के अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. ने बुधवार को किया. पुणे मनपा की ओर से हर वर्ष 19 फरवरी को शिवजयंती मनाई जाती है. शिवजयंती की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में पृथ्वीराज बी.पी. के साथ मनपा के उपायुक्त माधव जगताप, संदीप कदम, नगरसचिव योगिता भोसले, पुलिस उपायुक्त मिलिंद मोहिते व मनपा के अन्य अधिकारियों के साथ शिवप्रेमी संघठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. शिवप्रेमी संघठनों के प्रतिनिधियों ने मनपा व पुलिस प्रशासन को विभिन्न सुझाव दिए. सड़कों का कचरा, मलबा उठाने के साथ गड्ढों को पाटा जाए. जिस रूट से शिवजयंती की शोभा यात्रा निकाली जाएगी, उस रूट पर पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल क्लीनिक, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था रखी जाए. रैली मार्ग पर पेड़ों की टहनियां काटी जाएं. शोभायात्रा में शामिल होने वाले चित्ररथों की परमिशन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया जाए. शिवजयंती के दिन पार्किंग की व्यवस्था मनपा स्कूलों में की जाए. पुलिस उपायुक्त मिलिंद मोहिते ने कहा कि पुलिस की ओर से परमिशन जल्द प्रदान की जाएंगी. बैरिकेड्स के बारे में सावधानी बरती जाएगी. शोभा यात्रा मार्ग तथा सभी जगहों पर पुलिस द्वारा जरूरी सहयोग किया जाएगा. पृथ्वीराज बी.पी. ने कहा कि मनपा की ओर से स्पष्ट किया गया कि मनपा सीमा के साथ शामिल गांवों में भी शिवजयंती के लिए सफाई की जाएगी. मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी. चित्रकला, वक्तृत्व स्पर्धा, महानाट्य, ड्रेसिंग स्पर्धा लेने हेतु सांस्कृतिक विभाग को निर्देश दिए जाएंगे. जरूरी सभी कार्य मनपा द्वारा किए जाएंगे.