गणतंत्र दिवस पर एमआईटी में ‌‘वंदन भारतमाता‌’ कार्यक्रम

माईर्स एमआईटी डब्ल्यूपीयू और एडीटीयू द्वारा आयोजन ः 700 से अधिक गायकों की होगी विशेष प्रस्तुति

    24-Jan-2025
Total Views |
 
mit
 
 
नवी पेठ, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
माईर्स एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी और एमआईटी आर्टस, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त रूप से वंदन भारतमाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की शाम साढ़े चार बजे राजबाग (लोणी कालभोर) स्थित संत ज्ञानेेशर संत तुकाराम महाराज वेिशशांति डोम के प्रांगण में किया जाएगा. विशेष बात यह है कि इस कार्यक्रम में 700 से अधिक गायकों और संगीतकारों द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. यह जानकारी एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्याध्यक्ष डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड और कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणीस ने पत्रकार-वार्ता में दी. इस अवसर पर डब्ल्यूपीयू के प्रो वाइस चांसलर डॉ. मिलिंद पांडे, डॉ. संजय उपाध्ये, दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा, आदिनाथ मंगेशकर और एडीटीयू के कुलसचिव डॉ. महेश चोपडे उपस्थित थे.
 
बताया गया कि कार्यक्रम में वी. शांताराम फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. किरण शांताराम, सुप्रसिद्ध गायक, संगीतज्ञ एवं विचारक पं. हृदयनाथ मंगेशकर, प्रख्यात गायिका उषा मंगेशकर उपस्थित रहेगी. साथ ही वेिशधर्मी प्रो. डॉ. वेिशनाथ दा. कराड, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल वि. कराड और एडीटीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मंगेश तु. कराड उपस्थित रहेंगे. बताया गया कि इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से संगीत साधना के माध्यम से ईेशर दर्शन और शांति का अनुभव प्रदान करेगा. कार्यक्रम की शुरूआत प्राचीन वाद्य पखावज से होगी.
 
साथ ही फिल्मों के सर्वाधिक लोकप्रिय गीतों के साथ साथ तबला, वायलिन, बांसुरी आदि वाद्यों का एकल प्रदर्शन भी किया जाएगा. सिंथेसाइजर और गिटार जैसे आधुनिक वाद्य यंत्रों के संयोजन के साथ साथ भारत माता को श्रद्धांजलि देने वाले गीत श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे. कार्यक्रम का समापन सामूहिक पसायदान गायन के साथ होगा, जिसमें वारकरी संप्रदाय के कुछ भजन शामिल होंगे, जो एमआईटी संस्थान की आस्था और भक्ति है. दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम निःशुल्क रखा गया है. कार्यक्रम की टिकट डब्ल्यूपीयू और एडीटीयू के सुरक्षा विभाग में उपलब्ध है.