तहसील संयोजक अमित कुंभार शिवसेना में शामिल

    24-Jan-2025
Total Views |
 
vdvds

 मावल, 23 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

मावल लोकसभा क्षेत्र में ठाकरे समूह को एक बड़ा झटका लगा है. पवनानगर के पूर्व उपसरपंच अमित कुंभार सांसद श्रीरंग बारणे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल हुए. इस अवसर पर शिवसेना के कई कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र कल्याणकर, महापौर मीनाक्षी शिंदे, पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और टीएमसी आयुक्त संजीव जयस्वाल भी उपस्थित थे. अमित कुंभार एक शिव सैनिक हैं. उन्होंने जिला अध्यक्ष, जिला सचिव के रूप में कार्य किया है. उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए काम किया. उनके संगठनात्मक कौशल बहुत अच्छे हैं. हमारे पास कर्मचारियों का एक बड़ा नेटवर्क है.