सांगली में जूडो खेल का निपुणता केंद्र होगा : चंद्रकांत पाटिल

पुनीत बालन द्वारा कैडेट राष्ट्रीय जूडो विजेताओं के लिए नकद पुरस्कारों की बारिश

    25-Jan-2025
Total Views |

vsdbd
  पुणे, 24 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग और महाराष्ट्र एसोसिएशन की मदद से सांगली में जूडो खेल के खिलाड़ियों के लिए निपुणता केंद्र खोलने के लिए सरकार प्रयासरत रहेगी. यह ओशासन उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कैडेट वर्ग की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में दिया. पाटिल ने कहा कि देश की समग्र प्रगति के लिए खेलों और खिलाड़ियों का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है, और मोदी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है. केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों और खेलों की कौशल वृद्धि के लिए भरपूर निधि उपलब्ध कराई है. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी ओलंपिक में खेले जाने वाले खेलों के खिलाड़ियों को नौकरियों में 5% आरक्षण और 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों के लिए 25 अंकों की विशेष सुविधा दी है. साथ ही, नकद पुरस्कारों का भी प्रावधान किया गया है. शिव छत्रपति क्रीड़ा संकुल, म्हालुंगे बालेवाड़ी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स और पुनीत बालन ग्रुप के सहयोग से 15 से 18 वर्ष के कैडेट वर्ग की राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 से 25 जनवरी तक किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए 29 राज्यों से लगभग 600 खिलाड़ी, कोच, अंपायर और पदाधिकारी पुणे शहर में आए हैं. युवा उद्यमी पुनीत बालन ने इस राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के कैडेट वर्ग के विजेताओं के लिए बड़े नकद पुरस्कारों की घोषणा की. इसमें लड़के और लड़कियों के कुल 16 भार वर्गों में प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता को 11,000, रजत पदक विजेता को 7,000 और दो कांस्य पदक विजेताओं को 5,000-5,000 देने की घोषणा की गई. कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन और ट्रॉफी के अनावरण के साथ किया गया. इस अवसर पर इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स की अध्यक्षा मनीषा मल्होत्रा और तथागत मुखर्जी, एक्सिस बैंक के सईद हैदर, आदित्य गोल्हटकर, भारतीय जूडो महासंघ के निरीक्षक वीरेंद्र वशिष्ठ और सहायक सचिव सी.एस. राजन उपस्थित थे. कार्यक्रम में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच जीवन शर्मा, अर्जुन पुरस्कार विजेता यशपाल सोलंकी, प्रतियोगिता प्रमुख जे.आर. राजेश और महाराष्ट्र जूडो संघ के अध्यक्ष धनंजय भोसले विशेष रूप से मौजूद थे. महाराष्ट्र जूडो संघ के महासचिव शैलेश तिलक ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की और तकनीकी सचिव दत्ता आफले ने आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र से आने वाली कुमारी हेमावती नाग, जिसने सीमित साधनों के बावजूद राष्ट्रीय स्तर की जूडो प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया, का मंत्री चंद्रकांत दादा के हाथों विशेष सम्मान किया गया. आज की प्रतियोगिता में लड़कियों के 40, 48, 52 और 57 किलो से कम भार वर्गों और लड़कों के 50, 55, 60 और 66 किलो से कम भार वर्गों की स्पर्धाएं प्रारंभ हुईं.