पीएमपीएमएल दुर्घटना रहित सेवा का प्रयास करेगी !

अध्यक्ष दीपा मुधोल-मुंडे ने 19 ड्राइवरों के सम्मान कार्यक्रम में दिया आश्वासन

    25-Jan-2025
Total Views |
 
bbf
स्वारगेट, 24 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

ड्राइवर सेवक जब बस चलाते हैं, तो वे अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही यात्रियों की देखभाल करते हैं. यह मानसिकता अगर ड्राइवर सेवकों में हो कि वे बस में सवार यात्रियों और सड़क पर अन्य वाहनधारकों और पैदल चलने वालों की भी उतनी ही देखभाल करें, तो दुर्घटनाएं नहीं होंगी. भविष्य में हम दुर्घटना रहित सेवा देने का प्रयास करेंगे और ड्राइवर सेवकों का मनोबल बढ़ाने से ही परिवहन महामंडल की छवि को ऊंचा किया जा सकता है. यह प्रतिपादन पीएमपी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक दीपा मुधोल-मुंडे ने किया. ड्राइवर्स-डे के अवसर पर पीएमपी के उत्कृष्ट सेवा देने वाले ड्राइवर सेवकों का सम्मान दीपा मुधोल-मुंडे के हाथों हुआ. इस अवसर पर सह-प्रबंध निदेशक नितिन नार्वेकर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रज्ञा पवार-पोतदार भी उपस्थित थे. यह कार्यक्रम मुख्य प्रशासनिक बिल्डिंग के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित किया गया था, जहां सभी विभाग प्रमुख और सम्मानित ड्राइवरों के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. इस अवसर पर 19 ड्राइवर सेवकों को सम्मानित किया गया. इन ड्राइवर सेवकों ने बिना किसी दुर्घटना के सेवा प्रदान की थी. इन ड्राइवर सेवकों का चयन 15 डिपो से किया गया था, जिसमें परिवहन महामंडल और निजी ठेकेदारों के ड्राइवर शामिल थे.