पुणे, 24 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी का शहर में 3 दिवसीय आध्यत्मिक शिविर होने जा रहा है, जो एक आध्यात्मिक आर्षदृष्टा, वैेिशक मानवतावादी और श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर के संस्थापक हैं. इस शिविर गुरुवार का आयोजन 30 जनवरी से शनिवार, 1 फरवरी तक गणेश कला क्रीड़ा मंच में होगा, जहां गुरुदेवश्री राकेशजी हर शाम 8:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने प्रेरणादायक प्रवचनों से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे. यह कार्यक्रम उन सभी के लिए एक उपयुक्त अवसर साबित होगा जो अपनी जीवनशैली में शांति, संतुलन, आध्यात्मिक प्रगति की यात्रा शुरू करने व जीवन में उद्देश्य को खोजने के इच्छुक हैं. पुणे के साधक इस विशेष कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां वे गुरुदेवश्री के मार्गदर्शन में मानसिक शांति और आंतरिक विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे. शोशत आध्यात्मिक ज्ञान को सरलता से प्रस्तुत करने और जीवन में परिवर्तन लाने की अद्भुत क्षमता रखने वाले पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी के उपदेश भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करते हुए सभी को सत्य और जीवन का उद्देश्य खोजने के लिए प्रेरित करते हैं. पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी अपनी धर्मयात्राओं के माध्यम से दुनिया भर के साधकों को प्रेरित करते हैं. यह शिविर साधकों को आध्यात्मिक सत्य और परिवर्तन के सार से जोड़ने वाला अवसर प्रदान करेगा.
दुनिया भर में 206 केंद्र, 96 युवा समूह
पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी, श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर के संस्थापक और आध्यात्मिक आर्षद्रष्टा, दुनिया भर में 206 केंद्रों, 96 युवा समूहों और 250 से अधिक बच्चों के शिक्षा केंद्रों के माध्यम से लाखों लोगों का जीवन सुधार रहे हैं. उन्होंने ज्ञानवर्धक प्रवचनों और ध्यान शिविरों के माध्यम से असंख्य लोगों के जीवन को रोशन किया है. वे वंचित समुदायों की भी बेहद सहायता करते हैं और उनका जीवन परिवर्तित करते हैं. श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर को जानने के लिए https://youtube/ yEbCt1n3esk?si=xs90GfS4sk7CrSj9 साथ ही अधिक जानकारी srmd.org से प्राप्त की जा सकती है.