शरद पवार ने सहकारिता क्षेत्र केि लए कुछ नहीं किया : अमित शाह

मालेगांव में सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री का आरोप

    25-Jan-2025
Total Views |
vdvd
मालेगांव, 24 जनवरी (वि.प्र.)

मालेगांव में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शरद पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने सहकारिता क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया, वे सिर्फ मार्केटिंग करते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं करते हैं. उन्होंने आगे कहा, हमारी सरकार ने महाराष्ट्र की शुगर फैक्ट्री के लिए 15 हजार करोड़ के इन्कम टैक्स के मामले को सुलझाया और 46 हजार का टैक्स माफ किया. राज्य में सहकारिता उद्योग अब तेजी से विकास कर रहा है. शरद पवार ने सहकारी क्षेत्र के लिए क्या किया? आपने शक्कर कारखाने के लिए क्या किया? ऐसे सवाल भाजपा नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उठाए. अमित शाह ने यह भी कहा कि सिर्फ मार्केटिंग करके नेता बनना काफी नहीं है, बल्कि इसके लिए जमीन पर काम करना होगा.अमित शाह ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी ने कई योजनाएं शुरू की हैं जैसे कि सहकारिता मंत्रालय का गठन, इथेनॉल योजना की शुरुआत आदि.