चेन्नई, 27 जनवरी (आ. प्र.)
सिटी यूनियन बैंक ने लगातार दूसरे वर्ष सात इंडियन बैंकिंग एसोसिएशन के बैंकिंग प्रौद्योगिकी पुरस्कार जीते हैं. मुंबई में आयोजित एक समारोह में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के डिप्टी गवर्नर टी. रबीशंकर के हाथों बैंक के कार्यकारी निदेशक विजय आनंद और टेक्निकल टीम को पुरस्कार दिया गया.
सिटी यूनियन बैंक ने निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं
* सर्वोत्तम डिजिटल बिक्री,
* भुगतान और एंगेजमेंट,
* सर्वोत्तम आईटी जोखिम प्रबंधन,
* सर्वश्रेष्ठ फिनटेक एवं डिजिटल भुगतान सूचकांक (डीपीआई) को अपनाना
*सर्वोत्तम वित्तीय समावेशन.