पिंपरी, 27 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
डॉ. डी. वाई. पाटिल (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) संचालित डॉ. डी. वाई. पाटिल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च सेंटर, पुणे द्वारा नई दिल्ली स्थित ऑल इंडिया आयुर्वेद कांग्रेस, नीदरलैंड स्थित इंटरनेशनल महर्षि आयुर्वेद फाउंडेशन और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ आयुर्वे द के सहयोग से 8वें इंटरनेशनल आयुर्वेद कांग्रेस (अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन) का आयोजन किया गया है. यह दो दिवसीय आयुर्वेद सम्मेलन पिंपरी स्थित वेिशविद्यालय के सभागार में 1 और 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगा. इस सम्मेलन में दुनियाभर से आयुर्वे द के विशेषज्ञ, शोधकर्ता, शिक्षक और छात्र भाग लेंगे. आयुर्वेद के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, शोध-पत्र प्रस्तुतिकरण और विचार मंथन किया जाएगा, यह जानकारी डॉ. डी. वाय. पाटिल (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) की प्र-कुलपति डॉ. स्मिता जाधव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस अवसर पर ब्राजील के आयुर्वे दाचार्य डॉ. जोस रोगे, कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. गुणवंत येवला, शोध निदेशक प्रो. डॉ. अस्मिता वेले, कायाचिकित्सा विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. डी. जी. दीपांकर और रचना विभाग प्रमुख प्रो. डॉ. योगेश कुट्टे भी उपस्थित थे. डॉ. स्मिता जाधव ने कहा, यह दो दिवसीय आयुर्वेद सम्मेलन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और नेशनल कमिशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस सम्मेलन के माध्यम से आयुर्वे द में अनुसंधान, नवाचार, भविष्य की संभावनाएं, आवश्यकताएं, समाधान और चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा होगी.