नवीन हिंद हाईस्कूल के पूर्व छात्रों ने मनाया स्नेहमिलन

समारोह में 1967 की बैच के सहपाठी स्कूल के दिनों को याद कर खूब हंसे खिलखिलाए

    28-Jan-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
भवानी पेठ, 27 जनवरी (आ. प्र.)
 
नवीन हिंद हाईस्कूल, भवानी पेठ, पुणे के 1967 वर्ष के छात्र-छात्राएं 58 वें वर्ष के स्नेहमिलन में एकत्र आए थे. पुणे, मुंबई, चैन्नई, बेंगलुरु, सूरत, सांगली और मल्हार पेठ से 25 सहपाठिओं ने आकर इस स्नेहमिलन में सहभाग लिया. 2017 में पहली बार सभी छात्र एकत्र हुए थे. उस समय हुकमीचंद शाह ने चैन्नई से व्हाट्सएप के जरिए सहपाठियों की जानकारी जमा करनी शुरू की और सभी ने सहयोग प्रदान किया. विशेष रूप से अचल जैन और हरपाल सिंह ने स्नेहमिलन पहली बार आयोजन करने हेतु बहुत मेहनत की. 50 साल बाद पहली बैठक में 27 सदस्य पुणे कैम्प के कॉफी हाउस में एकत्र हुए. कई सदस्य एक दूसरे को पहचान नहीं पाए, लेकिन सभी छात्र स्कूल की पूर्व यादों में दंग रह गये थे.
 
उसके बाद लगभग 40-42 सहपाठी व्हाइट ऑर्चिड्स्‌‍ मिले और अब हर वर्ष हम मिलते हैं. मीटिंग में पुरानी यादों का कभी खाली नहीं होने वाला ख़जाना सभी लेकर आते हैं. सभी छात्रों ने प्रिन्सिपल शहाणी सर के साथ मोतीराम सर, शंकरराव सर, गड़करी मीस (उस समय लेडी टीचर को मीस कहा जाता था), डीगे मीस, मिसेज कौर, महेन्द्र कौर मीस, गोपाल सर, चौधरी सर, चन्द्रशेखर सर, बलदेव सर आदि टीचर्स को बहुत याद किया. आज ये सभी छात्र 75 वर्ष की उम्र के हैं, लेकिन जब मिलते हैं तो जैसे स्कूल में आज उनका पहला दिन है. वास्तव मे बचपन की दोस्ती बचपन की यादें हम कभी भूल नहीं सकते.