सभी को देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए

रिटायर्ड ब्रिगेडियर बी. एल. पुनिया ने सूर्यदत्त संस्था में व्यक्त की अपनी राय

    28-Jan-2025
Total Views |
 
aaaa
 
 
बावधन, 27 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण और इसके विकास में योगदान की भूमिका निभानी चाहिए, ऐसे विचार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बी. एल पुनिया ने रखे. वहीं आध्यात्मिक विचार और सांस्कृतिक मूल्य ही भारत की असली पहचान हैं, ऐसी राय बी. के. डॉ. सुनीता दीदी ने रखी. वे दोनो सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे.
 
बावधन कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. सूर्यदत्त नेशनल स्कूल के छात्रों ने परेड की. विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये. लॉ कॉलेज के छात्र कृष्णा धायगुडे, ग्रिशम सुराणा, आख्या अभिमन्यु और चिन्मय सूल ने कार्यक्रम का संचालन किया. सूर्यदत्त के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया और उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
 
इस अवसर पर बी.के. मंगलादीदी, पुलिस अधिकारी प्रशांत महाले, मनोज राठौड़, सूर्यदत्त के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षित कुशल, निदेशक प्रशांत पितलिया सहित सभी महाविद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे. सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट स्नेहल नवलखा द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. बी. के. डॉ. सुनीता दीदी ने कहा, हममें से प्रत्येक को देश के विकास में योगदान देना चाहिए. हम सभी के योगदान से भारत वेिश गुरु बनेगा.