मुख्यमंत्री के 100 सूत्री कार्यक्रम पर अमल शुरू

प्रतीक्षालय और किऑक्स सुविधा मनपा आयुक्त द्वारा उद्घाटित

    29-Jan-2025
Total Views |
 
nanpa
 
 
 
पुणे, 28 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महापालिका की निर्माण विकास योजना, निर्माण विभाग और विभिन्न सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नागरिकों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए निर्माण विभाग में एक नई कक्ष में किऑक्स की सुविधा शुरू की गई है. इस सुविधा का उद्घाटन गणतंत्रदिवस पर मनपा आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले के हाथों किया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी., शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे, सड़क विभाग के प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के प्रमुख माधव जगताप, निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता राजेश बनकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
 
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 100 दिनों के सात कलामी कार्य योजना का यह एक हिस्सा है, जिसका शुभारंभ शहर अभियंता विभाग से किया गया है. निर्माण विभाग में आने वाले नागरिकों के लिए यहां प्रतीक्षालय भी शुरू किया गया है.
 
इस किऑक्स के माध्यम से नागरिकों को व्यक्तिगत भूगतान पत्र, विकास योजना जोनिंग, विकास योजना का भाग नक्शा, गुंठेवारी, अन्य निर्माण स्वीकृति, लेआउट स्वीकृति जैसे आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी आसानी से प्राप्त होगी, यह जानकारी शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे ने दी.